किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधीक्षक एसपी कुमार आशीष (SP Kumar Ashish) के निर्देश पर जिले की पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत पुलिस ने खगड़ा और बहादुरगंज के रेड लाइट इलाकों में 40 घंटे छापेमारी की. इस दौरान धंधे में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 6 महिलाओं को मुक्त कराया गया.
ये भी पढ़ें : पटना के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिली महिलाएं
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक को खगड़ा एवं बहादुरगंज थाना स्थित प्रेम नगर में बाहर से लड़कियों को बुलाकर जबरन देह व्यापार कराने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया था.
पुलिस पहली टीम ने खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 10 महिलाओं एवं 5 पुरूषों को गिरफ्तार किया. इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामानों की भी बरामदगी की गई. वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने बहादुरगंज थाना स्थित प्रेमनगर के रेड लाइट एरिया में छापामारी की. इस दौरान 4 महिलाओं एवं 5 पुरूषों को पकड़ा गया. यहां से भी बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी.
हिरासत में ली गयीं महिलाओं की महिला हेल्प लाइन द्वारा काउंसलिंग कराई गई है. वहीं खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया एवं प्रेम नगर एरिया में पकड़ाये 3-3 पीड़ित महिलाओं की पहचान कर ली गयी है. साथ ही उन्हें सकुशल मुक्त करवा कर उनके परिजनों के पास पहुंचाया जा रहा है. उनके पुनर्वासन की व्यवस्था भी की जा रही है.
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिन-जिन घरों में देह व्यापार से संबंधित गिरफ्तारी और आपत्तिजनकर सामानों बरामदगी हुई है. उन सभी घरों को सील करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. साथ ही धंधे में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान जारी है. उन्होंने इस अभियान में आम जनों से सूचना एवं सहयोग की अपील है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: सीतामढ़ी में लड़कियों की खरीद-फरोख्त का 'गंदा खेल', पहुंची पुलिस.. पढ़ें फिर आगे क्या हुआ