ETV Bharat / state

ये है बिहार का 'नटवरलाल सुरेश', एक साथ 3-3 सरकारी पदों पर मना चुका है 'सिल्वर जुबली' - किशनगंज सहायक अभियंता सुरेश राम

मामले के खुलासे के बाद बिहार सरकार के उपसचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद किशनगंज थाने में सुरेश राम के खिलाफ भवन निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता मधुसुदन कुमार कर्ण ने प्राथमिकी दर्ज कराई.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 8:55 AM IST

किशनगंज: जिले के एक सहायक अभियंता का अनोखा कारनामा सामने आया है. यहां एक इंसान तीन पदों पर कार्यरत था. एक ओर जहां बिहार बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. वहीं, दूसरी ओर तीन पोस्ट पर सुरेश राम 25 सालों से काम कर रहा था. विभाग में सीएफएमएस की तकनीक से इस मामले का खुलासा हुआ है.

इस तकनीक से हुआ खुलासा
सुरेश राम किशनगंज भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के सहायक अभियंता के पद पर काम कर रहा था. इसके साथ ही वह जिले के तीन अलग-अलग सरकारी विभागों में काम कर रहा था और तीनों विभागों से वेतन भी उठा रहा था. इसका खुलासा विभाग में सीएफएमएस तकनीक से हुआ है. इस तकनीक से नए कर्मचारियों को जोड़ने का काम चल रहा था. इसी प्रक्रिया में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराई गई. जिसके तहत मामले का खुलासा हुआ.

देखिए खास रिपोर्ट

उपसचिव ने कराई एफआईआर दर्ज
मामले के खुलासे के बाद बिहार सरकार के उपसचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जिसके बाद किशनगंज थाने में सुरेश राम के खिलाफ भवन निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता मधुसुदन कुमार कर्ण ने प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद से भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सह एसडीओ सुरेश राम फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

kishanganj
मधुसुदन कुमार कर्ण, कार्यपालक अभियंता

ऐसे हुई थी नियुक्ति
जांच में पता चला कि भवन निर्माण विभाग (पटना) में सुरेश राम का योगदान 1988 से था. इसके बाद जलसंसाधन विभाग पटना में 1989 में नियुक्त हुआ. फिर से जलसंसाधन विभाग पटना में दोबारा से अन्य पद पर नियुक्ती की गई. इस तरह से तीन विभागों में तीन बार नियुक्त हुए और तीनों विभागों से वर्षों से वेतन उठा रहा था.

इन तीन जगहों पर नियुक्त था सुरेश राम
(1)भवन निर्माण विभाग (किशनगंज)
(2)जल संसाधन विभाग पूर्वी तटबन्ध भीमनगर (सुपौल)
(3)जल संसाधन में अवर प्रमंडल, बेलहर (बांका ज़िला) में भी सहायक अभियंता

जल्द होगी गिरफ्तारी
किशनगंज डीएसपी अजय झा ने बताया कि मामला दर्ज हो गया है. सुरेश राम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

किशनगंज: जिले के एक सहायक अभियंता का अनोखा कारनामा सामने आया है. यहां एक इंसान तीन पदों पर कार्यरत था. एक ओर जहां बिहार बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. वहीं, दूसरी ओर तीन पोस्ट पर सुरेश राम 25 सालों से काम कर रहा था. विभाग में सीएफएमएस की तकनीक से इस मामले का खुलासा हुआ है.

इस तकनीक से हुआ खुलासा
सुरेश राम किशनगंज भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के सहायक अभियंता के पद पर काम कर रहा था. इसके साथ ही वह जिले के तीन अलग-अलग सरकारी विभागों में काम कर रहा था और तीनों विभागों से वेतन भी उठा रहा था. इसका खुलासा विभाग में सीएफएमएस तकनीक से हुआ है. इस तकनीक से नए कर्मचारियों को जोड़ने का काम चल रहा था. इसी प्रक्रिया में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराई गई. जिसके तहत मामले का खुलासा हुआ.

देखिए खास रिपोर्ट

उपसचिव ने कराई एफआईआर दर्ज
मामले के खुलासे के बाद बिहार सरकार के उपसचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जिसके बाद किशनगंज थाने में सुरेश राम के खिलाफ भवन निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता मधुसुदन कुमार कर्ण ने प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद से भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सह एसडीओ सुरेश राम फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

kishanganj
मधुसुदन कुमार कर्ण, कार्यपालक अभियंता

ऐसे हुई थी नियुक्ति
जांच में पता चला कि भवन निर्माण विभाग (पटना) में सुरेश राम का योगदान 1988 से था. इसके बाद जलसंसाधन विभाग पटना में 1989 में नियुक्त हुआ. फिर से जलसंसाधन विभाग पटना में दोबारा से अन्य पद पर नियुक्ती की गई. इस तरह से तीन विभागों में तीन बार नियुक्त हुए और तीनों विभागों से वर्षों से वेतन उठा रहा था.

इन तीन जगहों पर नियुक्त था सुरेश राम
(1)भवन निर्माण विभाग (किशनगंज)
(2)जल संसाधन विभाग पूर्वी तटबन्ध भीमनगर (सुपौल)
(3)जल संसाधन में अवर प्रमंडल, बेलहर (बांका ज़िला) में भी सहायक अभियंता

जल्द होगी गिरफ्तारी
किशनगंज डीएसपी अजय झा ने बताया कि मामला दर्ज हो गया है. सुरेश राम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:किशनगंज:-बिहार सरकार में कार्यरत एक नटवरलाल एसडीओ सह सहायक अभियंता का अनोखा और अपनी तरह का पहला कारनामा उजागर।सुरेश राम एक विभाग में नही बल्कि वर्तमान में नही बल्कि तीन अलग-अलग सरकारी विभागों में एक साथ सहायक अभियंता सह एसडीओ के पद पर लगभग 25 वर्षो से कार्यरत है।


Body:किशनगंज:-देश मे एक अदद सरकारी नौकरी के पद के लिए लाखों बेरोजगार युवा आवेदन देते है और नौकरी किसी एक को ही मिलती है,जबकि लाखो युवा बेरोज़गार रह जाते हैं।और ऐसे में एक ही व्यक्ति तीन अलग अलग विभाग में तीन जगहों पर नौकरी कर रहा है ये हमारे सिस्टम की खामियो और भ्रष्टाचार को उजागर करता है।

किशनगंज में बिहार सरकार में कार्यरत एक नटवरलाल एसडीओ सह सहायक अभियंता का अनोखा कारनामा सामने आया है।किशनगंज भवन निर्माण विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता सह एसडीओ सुरेश राम एक विभाग में नही बल्कि तीन अलग-अलग ज़िलों के अलग-अलग विभागों में वर्तमान में कार्यरत है,ये लगभग 25 वर्षो से तीनों विभागों से सैलरी भी उठा रहे है,और इसकी भनक किसी को नही लगती यदि सरकार ने सरकारी कर्मचारियो को "सी एक एम एस" तकनीक से जोड़ने की शुरुआत नही करती।(इस तकनीक में सभी कर्मचारियो को "सी एफ एम एस" के माध्यम से अपनी उपस्तिथि दर्ज करनी होती है और उनकी सैलरी भी इसी के माध्यम से बनती है।)

जब मामले का खुलासा हुआ तो बिहार सरकार के उपसचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।जिसके बाद किशनगंज थाने में नटवरलाल एसडीओ के खिलाफ भवन निर्माण विभाग जे कार्यपालक अभियंता मधुसूदन कुमार कर्ण ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।इसके बाद से भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सह एसडीओ सुरेश राम फरार है,और पुलिस उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जांच में पता चला है कि भवन निर्माण विभाग पटना में इन्होंने 1988 को योगदान दिया था,इसके बाद जलसंसाधन विभाग पटना में 1989 में नियुक्त हुए थे।इसके बाद फिर से जलसंसाधन विभाग पटना में दोबारा से अन्य पढ़ पर नियुक्त हुए।इस तरह से तीन विभागों में तीन बार नियुक्त हुए और तीनों विभागों से वर्षो से सैलरी भी उठा रहे है।

सुरेश राम वर्तमान में तीन जगहों पर नियुक्त है जिसमे
1)भवन निर्माण विभाग (किशनगंज)
2)जल संसाधन विभाग पूर्वी तटबन्ध भीमनगर (सुपौल)
3)जल संसाधन में अवर प्रमंडल, बेलहर (बांका ज़िला) में भी सहायक अभियंता के वाद ओर तैनात है।


Conclusion:किशनगंज के डीएसपी अजय झा ने बताया कि मामला दर्ज हो गया है और हम सुरेश राम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे है,जल्द ही हम इन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

बाईट-अजय झा (डीएसपी)
बाईट-मधुसूदन कुमार कर्ण (कार्यपालक अभियंता)
Last Updated : Aug 24, 2019, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.