ETV Bharat / state

किशनगंज: उत्पाद विभाग ने 115 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास वैन में रखे गांजा और 2 तस्कर को गिरफ्तार किया. गांजे की कीमत मार्केट में तीन लाख से अधिक आंकी जा रही है.

kishanganj
दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:47 PM IST

किशनगंज: उत्पाद विभाग ने बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास से एक पिकअप वैन को पकड़ा, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान 115 किलोग्राम गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं विभाग ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

kishangan
उत्पाद विभाग की टीम

उत्पाद विभाग ने टीम गठित की
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना थी कि बंगाल से एक WB 07A 7111 नंबर की गाड़ी से बंगाल से गांजा लेकर बिहार के पूर्णिया जिले में खपाने की योजना है, जिसके बाद से उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने एक स्पेशल टीम गठित की. जिसमें एसआई संजय कुमार, एएसआई राम विनय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

kishanganj
गाजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दो तस्कर गिरफ्तार
ये स्पेशल टीम पिछले 2 दिनों से किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त लगा रहे थे. जिसके बाद आज अहले सुबह ये पिकअप वैन किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास उत्पाद विभाग ने गांजा और 2 तस्कर को गिरफ्तार किया. गांजा पिकअप वैन में बने एक बॉक्स के अंदर छिपाकर पूर्णिया ले जाया जा रहा था. गांजे की मात्रा 115 किलोग्राम बताई जा रही है. जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक है.

किशनगंज: उत्पाद विभाग ने बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास से एक पिकअप वैन को पकड़ा, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान 115 किलोग्राम गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं विभाग ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

kishangan
उत्पाद विभाग की टीम

उत्पाद विभाग ने टीम गठित की
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना थी कि बंगाल से एक WB 07A 7111 नंबर की गाड़ी से बंगाल से गांजा लेकर बिहार के पूर्णिया जिले में खपाने की योजना है, जिसके बाद से उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने एक स्पेशल टीम गठित की. जिसमें एसआई संजय कुमार, एएसआई राम विनय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

kishanganj
गाजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दो तस्कर गिरफ्तार
ये स्पेशल टीम पिछले 2 दिनों से किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त लगा रहे थे. जिसके बाद आज अहले सुबह ये पिकअप वैन किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास उत्पाद विभाग ने गांजा और 2 तस्कर को गिरफ्तार किया. गांजा पिकअप वैन में बने एक बॉक्स के अंदर छिपाकर पूर्णिया ले जाया जा रहा था. गांजे की मात्रा 115 किलोग्राम बताई जा रही है. जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.