ETV Bharat / state

CAA और NRC के खिलाफ सड़क पर उतरे नीतीश के विधायक - एनआरसी और सीएए के विरोध में जदयू के कोचाधामन विधायक

जदयू विधायक मुजाहिद आलम सड़क पर तो उतरे हैं लेकिन इस बिल के बारे मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं, एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ सभी सड़क पर उतरे हैं. यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Kishanganj
NRC और CAA के खिलाफ सड़क पर उतरे नीतीश के विधायक
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 5:54 PM IST

किशनगंज: जिले में एनआरसी और सीएए के विरोध में जदयू के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम भी सड़क पर उतर चुके हैं. रविवार को किशनगंज मे एनआरसी और सीएए के विरोध में विशाल मार्च निकाला गया. जिसमें जिले के तीन विधायक, बंगाल के चाकुलिया के एक विधायक और जिले के सांसद मौजूद रहे.

जिले के सातों प्रखंड के लाखों लोग इस बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय मे सड़क पर उतरे. शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा से निकाले गए जुलूस ने शहरभर का भ्रमण किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिहार बस स्टैंड के पास पहुंच कर एन एच 31 को बाधित कर दिया. इस वजह से वहां घंटो वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.

किशनगंज में NRC और CAA के खिलाफ सड़क पर उतरे नीतीश के विधायक

एनएच 31 को किया जाम
विरोध मार्च मे कांग्रेस सांसद डॉ. मो जावेद आजाद, जदयू के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा, बहादुरगंज के कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम और पश्चिम बंगाल के चाकुलिया के ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक अली इमरान शामिल हुए. वहीं, जिले के ठाकुरगंज से जदयू विधायक नौसाद आलम इस विरोध मार्च मे शामिल नहीं हुए. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर इस बिल का विरोध किया. वहीं, समर्थक एनएच 31 पर बैठ गए. जिससे एनएच 31 पर यातायात घंटो बाधित रहा.

Kishanganj
मुजाहिद आलम, जदयू विधायक कोचाधामन

बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
जदयू विधायक मुजाहिद आलम सड़क पर तो उतरे है लेकिन इस बिल के बारे मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं, एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ सभी सड़क पर उतरे हैं. यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा की ये यदि सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो इसके साथ सड़क जाम कर फिर रेलवे ट्रैक भी जाम किया जायेगा. और जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा.

किशनगंज: जिले में एनआरसी और सीएए के विरोध में जदयू के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम भी सड़क पर उतर चुके हैं. रविवार को किशनगंज मे एनआरसी और सीएए के विरोध में विशाल मार्च निकाला गया. जिसमें जिले के तीन विधायक, बंगाल के चाकुलिया के एक विधायक और जिले के सांसद मौजूद रहे.

जिले के सातों प्रखंड के लाखों लोग इस बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय मे सड़क पर उतरे. शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा से निकाले गए जुलूस ने शहरभर का भ्रमण किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिहार बस स्टैंड के पास पहुंच कर एन एच 31 को बाधित कर दिया. इस वजह से वहां घंटो वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.

किशनगंज में NRC और CAA के खिलाफ सड़क पर उतरे नीतीश के विधायक

एनएच 31 को किया जाम
विरोध मार्च मे कांग्रेस सांसद डॉ. मो जावेद आजाद, जदयू के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा, बहादुरगंज के कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम और पश्चिम बंगाल के चाकुलिया के ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक अली इमरान शामिल हुए. वहीं, जिले के ठाकुरगंज से जदयू विधायक नौसाद आलम इस विरोध मार्च मे शामिल नहीं हुए. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर इस बिल का विरोध किया. वहीं, समर्थक एनएच 31 पर बैठ गए. जिससे एनएच 31 पर यातायात घंटो बाधित रहा.

Kishanganj
मुजाहिद आलम, जदयू विधायक कोचाधामन

बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
जदयू विधायक मुजाहिद आलम सड़क पर तो उतरे है लेकिन इस बिल के बारे मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं, एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ सभी सड़क पर उतरे हैं. यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा की ये यदि सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो इसके साथ सड़क जाम कर फिर रेलवे ट्रैक भी जाम किया जायेगा. और जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा.

Intro:किशनगंज मे NRC व CAA के विरोध में सड़क मे उतरे नीतीश के कोचाधामन जदयू विधायक मुजाहिद आलम,रविवार को किशनगंज मे NRC व CAA के विरोध एक विशाल मार्च निकाला गया।जिसमें जिले के तीन विधायक, बंगाल के चाकुलिया के एक विधायक और जिले के सांसद मौजूद रहे सात ही जिले के सातो प्रखंड के लाखों लोग इस बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय मे सड़क पर उतरे।जुलूस शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा से निकाल दिया शहर का भ्रमण करते हुए बिहार बस स्टैंड के पास पहुंच कर एन एच 31 को बाधित कर दिया। एन एच जाम होने से हाइवे पर वाहनों का लंबी कतार लग गया।

बाइटः मुजाहिद आलम,विधायक जदयू,कोचाधामन
बाइटः कमरुल हुदा, विधायक एआईएमआईएम किशनगंज


Body:विरोध मार्च मे कांग्रेस सांसद डा मो जावेद आजाद, जदयू के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम,किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा, बाहादुरगंज के कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम व पश्चिम बंगाल के चाकुलिया के ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक अली इमरान हुए शामिल।तो वहीं जिले के ठाकुरगंज से जदयू विधायक नौसाद आलम इस विरोध मार्च मे शामिल नहीं हुए। साथ जिले के दर्जनों जनप्रतिनिधि भी इस विरोध मार्च मे हुए शामिल।इसके विरोध मे लाखों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर इस बिल का विरोध कर रहे है।वहीं समर्थक एन एच पर बैठ गए हैं।जिससे एक बार फिर एन एच 31 बाधित हो गया।एन एच जाम करने से एक बार फिर उत्तर भारत का पूर्वत्तर भारत से संपर्क बाधित हो गया।सैकड़ों ट्रक व बस सड़क पर खड़े हो गया।वहीं यात्री परेशान हैं।


Conclusion:हालांकि जदयू विधायक मुजाहिद आलम सड़क पर तो उतरे है लेकिन इस बिल के बारे मिडिया से कुछ भी कहने से इंकार किया।वहीं एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने कहा इस काले कानून के खिलाफ आज सब मिलकर सड़क पर उतरे है।यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेता तो लगातार मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज मे विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।बताया की ये सरकार इस कानून को मुस्लिमों को टारगेट कर बनाया है।यदि सरकार वापस नहीं लेता तो इसके साथ सड़क जाम फिर रेलवे ट्रैक जाम किया जायेगा।और जेल भरो आंदोलन भी किया जायेगा।
Last Updated : Dec 22, 2019, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.