किशनगंज: जिले में एनआरसी और सीएए के विरोध में जदयू के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम भी सड़क पर उतर चुके हैं. रविवार को किशनगंज मे एनआरसी और सीएए के विरोध में विशाल मार्च निकाला गया. जिसमें जिले के तीन विधायक, बंगाल के चाकुलिया के एक विधायक और जिले के सांसद मौजूद रहे.
जिले के सातों प्रखंड के लाखों लोग इस बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय मे सड़क पर उतरे. शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा से निकाले गए जुलूस ने शहरभर का भ्रमण किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिहार बस स्टैंड के पास पहुंच कर एन एच 31 को बाधित कर दिया. इस वजह से वहां घंटो वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.
एनएच 31 को किया जाम
विरोध मार्च मे कांग्रेस सांसद डॉ. मो जावेद आजाद, जदयू के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा, बहादुरगंज के कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम और पश्चिम बंगाल के चाकुलिया के ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक अली इमरान शामिल हुए. वहीं, जिले के ठाकुरगंज से जदयू विधायक नौसाद आलम इस विरोध मार्च मे शामिल नहीं हुए. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर इस बिल का विरोध किया. वहीं, समर्थक एनएच 31 पर बैठ गए. जिससे एनएच 31 पर यातायात घंटो बाधित रहा.
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
जदयू विधायक मुजाहिद आलम सड़क पर तो उतरे है लेकिन इस बिल के बारे मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं, एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ सभी सड़क पर उतरे हैं. यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा की ये यदि सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो इसके साथ सड़क जाम कर फिर रेलवे ट्रैक भी जाम किया जायेगा. और जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा.