किशनगंज: जिले में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में शराब के खिलाफ विशेष समकालीन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत की गई छापेमारी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सुबह चेकिंग के दौरान पिकअप वैन में सब्जियों के नीचे से 90 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है.
90 कार्टन विदेशी शराब बरामद
कुमार आशीष ने बताया कि जिले में शराब के खिलाफ में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से 90 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब लगभग 807 लीटर के करीब है. इसके अलावा जिले के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर कुछ जावा और देशी शराब की भट्ठी को भी नष्ट किया गया.
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब को वैन में सब्जियों के नीचे छिपाकर बंगाल से बिहार के समस्तीपुर, छपरा और हाजीपुर जिलों में ले जाने की योजना थी. शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.