ETV Bharat / state

महिला को प्रेमी से हुआ प्यार तो भरी पंचायत में पति ने फोन पर दिया तीन तलाक - बिहार में तीन तलाक

किशनगंज में महिला को प्रेमी के साथ देखने पर ग्रामीणों ने महिला की शादी प्रेमी से करवा दी. शादी से पहले ग्रामीणों ने महिला की उसके पति से मोबाइल पर बात भी करवाई.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:54 PM IST

किशनगंज: तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद भी घटनाएं रुक नहीं रही हैं. ताजा मामला किशनगंज से सामने आया है. पत्नी को किसी और से प्यार होने पर पति ने भरी पंचायत में उसे फोन कर तीन तलाक दे दिया. वहीं, गांववालों ने महिला का निकाह प्रेमी से करवा दिया.

किशनगंज में महिला को प्रेमी के साथ देखने पर ग्रामीणों ने महिला की शादी प्रेमी से करवा दी. शादी से पहले ग्रामीणों ने महिला की उसके पति से मोबाइल पर बात भी करवाई. घटना की सारी जानकारी मिलने के बाद पति ने सरपंच के सामने ही दिल्ली से फोन कर उसे तीन तलाक दे दिया. महिला के तीन बच्चे हैं.

  • SSB सिपाही बहाली में आए युवक की मौत, किशनगंज BSF मुख्यालय पहुंचा था अभ्यर्थी#BiharNews #SSP https://t.co/b9QlWZM1xW

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्रामीणों ने प्रेमी को पीटा
घटना हालमाला पंचायत स्थित इस्लामपुर बालू वारिस शेरसावादी बस्ती का है. जहां महिला अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई. तो ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. बाद में प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से दोनों के बीच संबंध था. महिला का पति दूसरे प्रदेश में काम करता है.

वहीं जांच करने पहुंची पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताया है. पुलिसकर्मी कुमार आशीष ने कहा कि यह घटना मिडिया के द्वारा संज्ञान में आया है. मामले में अगर महिला अपने पति या किसी के प्रति आवेदन देती है तो कर्रवाई की जाएगी.

किशनगंज: तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद भी घटनाएं रुक नहीं रही हैं. ताजा मामला किशनगंज से सामने आया है. पत्नी को किसी और से प्यार होने पर पति ने भरी पंचायत में उसे फोन कर तीन तलाक दे दिया. वहीं, गांववालों ने महिला का निकाह प्रेमी से करवा दिया.

किशनगंज में महिला को प्रेमी के साथ देखने पर ग्रामीणों ने महिला की शादी प्रेमी से करवा दी. शादी से पहले ग्रामीणों ने महिला की उसके पति से मोबाइल पर बात भी करवाई. घटना की सारी जानकारी मिलने के बाद पति ने सरपंच के सामने ही दिल्ली से फोन कर उसे तीन तलाक दे दिया. महिला के तीन बच्चे हैं.

  • SSB सिपाही बहाली में आए युवक की मौत, किशनगंज BSF मुख्यालय पहुंचा था अभ्यर्थी#BiharNews #SSP https://t.co/b9QlWZM1xW

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्रामीणों ने प्रेमी को पीटा
घटना हालमाला पंचायत स्थित इस्लामपुर बालू वारिस शेरसावादी बस्ती का है. जहां महिला अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई. तो ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. बाद में प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से दोनों के बीच संबंध था. महिला का पति दूसरे प्रदेश में काम करता है.

वहीं जांच करने पहुंची पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताया है. पुलिसकर्मी कुमार आशीष ने कहा कि यह घटना मिडिया के द्वारा संज्ञान में आया है. मामले में अगर महिला अपने पति या किसी के प्रति आवेदन देती है तो कर्रवाई की जाएगी.

Intro:किशनगंज:-पति ने फोन कर दिया पत्नी को तलाक,तो महिला ने प्रेमी से किया निकाह।मामला किशनगंज का है ,जहा प्रेमी के साथ महिला के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने महिला की शादी प्रेमी से करवा दी।महिला पूर्व से तीन बच्चों की माँ है,फिर भी उसके शौहर ने सरपंच के सामने ही दिल्ली से फ़ोन पर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।


Body:किशनगंज:-पति ने फोन कर दिया पत्नी को तलाक,तो महिला ने प्रेमी से किया निकाह।मामला किशनगंज का है ,जहा प्रेमी के साथ महिला के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने महिला की शादी प्रेमी से करवा दी। हालाकि शादी से पूर्व ग्रामीणों ने महिला को उसके पति से मोबाइल पर बात भी करवाई, घटना की सारी जानकारी मिलने के बाद पति ने पत्नी को पंच के सामने मोबाइल पर ही तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक कानून के बाद संभवत यह पहला मामला प्रकाश में आया है, घटना की जानकारी मिलने के बाद पति ने आसानी से पत्नी को तलाक दे दिया।
मामला गुरुवार के शाम की है जहां एक महिला के साथ घर में पकड़ाने के बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामला हालमाला पंचायत के इस्लामपुर बालू वारिस शेरसावादी बस्ती का है। पकड़ा गया आरोपी 26 वर्षीय मोहम्मद अफसर आलम पिता मोहम्मद तमीजउद्दीन जो कि ओडरा का रहने वाला है। घटना के बाद आरोपी युवकों लोगों ने बंधक बना लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि पिछले 1 वर्ष से दोनों के बीच संबंध था। महिला का पति दूसरे प्रदेश में काम करता है ।
वही जांच करने पहुंची पुलिस ने घरेलू मामला का कर मामले से प्यार दिया कुमार आशीष ने कहा की घटना मिडिया के द्वारा संज्ञान में आया है मामले में अगर


Conclusion:वही जांच करने पहुंची पुलिस ने घरेलू मामला का कर मामले से प्यार दिया कुमार आशीष ने कहा की घटना मिडिया के द्वारा संज्ञान में आया है मामले में अगर महिला अपने पति या किसी के प्रति आवेदन देती है तो करवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.