किशनगंजः कोचाधामन प्रखंड के मोहमारी गांव में 25 सालों से आयोजित हो रहा हरिनाम संकीर्तन गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. जिसका आयोजन हिन्दु और मुसलमानों के सहयोग से होता है. यहां हर साल तीन दिनों तक संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाता है.
72 घंटों तक लगातार चलेगा संकीर्तन
कोचाधामन प्रखंड के दरमरि पंचायत के मोहमारी गांव में हरिनाम संकीर्तन के प्रथम दिन कलश यात्रा निकली गई. ये कलश यात्रा हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष के साथ हरिनाम संकीर्तन स्थल से निकली. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. हरिनाम संकीर्तन समिति के लोगों ने बताया कि तीन दिवसीय संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें बंगाल समेत स्थानीय यात्रा पार्टी को बुलाया गया है. जो लगातर 72 घंटो तक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः गुजरात में 3 दिवसीय बिहार महोत्सव का आगाज, मंत्री प्रमोद कुमार ने किया उद्घाटन
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है संकीर्तन
वहीं, स्थानीय मो. शाहिद आलम ने बताया कि यह आयोजन गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. हरिनाम संकीर्तन का आयोजन सबके सहयोग से किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संकीर्तन हिन्दु और मुसलमानों के सहयोग से पिछले 25 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है और आगे भी होता रहेगा.