ETV Bharat / state

किशनगंज: छापेमारी के दौरान ट्रक पर लदी शराब जब्त, चालक भी गिरफ्तार - किशनगंज की खबर

किशनगंज में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3586 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:42 PM IST

किशनगंज: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है.

बताया जाता है कि पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान ट्रक पर लदी 3586 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान चालक ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. जिसके आधार पर पुलिस शराब माफियाओं के पूरे सिंडिकेट का सफाया करने में जुट गई है. हालांकि प्रारंभिक जांच में ट्रक का नंबर फर्जी पाया गया है।.लेकिन ट्रक के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक का पता लगाने में जुट गई है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पुलिस को अंदेशा है कि ट्रक चालक ने भ्रमित करने के लिए से हिंदी में लिखा फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था. जबकि ट्रक चालक ने पूरी घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए बताया कि वह दो दिन पहले हाजीपुर से प्याज लेकर सिलीगुड़ी गया था. जहां से वापसी के वक्त उसने हाजीपुर खिलवत निवासी ट्रक मालिक मनजीत सिंह के कहने पर विधाननगर में ट्रक खड़ा कर दिया. मंगलवार शाम मालिक के कहने पर उसने स्थानीय एक व्यक्ति को ट्रक सौंप दिया था. 5 घंटे के बाद स्थानीय व्यक्ति ने उसे ट्रक वापस कर दिया. उसे ट्रक में शराब होने की जानकारी नहीं दी गई थी.

समस्तीपुर में होनी थी डिलीवरी
ट्रक चालक ने बताया कि उसे समस्तीपुर तक बालू लदे वाहन को पहुंचाने को कहा गया. इसके एवज में उसे 2 हजार रुपये दिये गए थे. लेकिन किशनगंज में प्रवेश करते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान ट्रक से कई कार्टन शराब बरामद किया गया. वहीं एसपी कुमार आशीष ने बताया कि चालक से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. गिरोह में शामिल शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

किशनगंज: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है.

बताया जाता है कि पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान ट्रक पर लदी 3586 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान चालक ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. जिसके आधार पर पुलिस शराब माफियाओं के पूरे सिंडिकेट का सफाया करने में जुट गई है. हालांकि प्रारंभिक जांच में ट्रक का नंबर फर्जी पाया गया है।.लेकिन ट्रक के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक का पता लगाने में जुट गई है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पुलिस को अंदेशा है कि ट्रक चालक ने भ्रमित करने के लिए से हिंदी में लिखा फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था. जबकि ट्रक चालक ने पूरी घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए बताया कि वह दो दिन पहले हाजीपुर से प्याज लेकर सिलीगुड़ी गया था. जहां से वापसी के वक्त उसने हाजीपुर खिलवत निवासी ट्रक मालिक मनजीत सिंह के कहने पर विधाननगर में ट्रक खड़ा कर दिया. मंगलवार शाम मालिक के कहने पर उसने स्थानीय एक व्यक्ति को ट्रक सौंप दिया था. 5 घंटे के बाद स्थानीय व्यक्ति ने उसे ट्रक वापस कर दिया. उसे ट्रक में शराब होने की जानकारी नहीं दी गई थी.

समस्तीपुर में होनी थी डिलीवरी
ट्रक चालक ने बताया कि उसे समस्तीपुर तक बालू लदे वाहन को पहुंचाने को कहा गया. इसके एवज में उसे 2 हजार रुपये दिये गए थे. लेकिन किशनगंज में प्रवेश करते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान ट्रक से कई कार्टन शराब बरामद किया गया. वहीं एसपी कुमार आशीष ने बताया कि चालक से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. गिरोह में शामिल शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.