किशनगंज: नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. इसके कारण एक बार फिर से किशनगंज में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को महानंदा में गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है.
लगातार हो रही बारिश से बढ़ रहा है खतरा
किशनगंज जिले के सीमावर्ती इलाकों में महानंदा नदी उफान पर है और लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
एनडीआरएफ की टीम कर रही है गश्त
किशनगंज से सटे महानंदा बैराज से 420.303 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज किया गया है. किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिले के सभी बिडीओ और सीओ को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही महानंदा नदी तट पर एनडीआरएफ की टीम गस्त लगा रही है. महानंदा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा रहा है. प्रशासन के मुताबिक महानंदा बैराज का डिस्चार्ज अत्यधिक है.