किशनगंज: जिले में कोरोना का कहर जारी है. बीते 4 दिनों में 2 दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि दो कोरोना मरीज की मौत भी हो गई है. वहीं रविवार को 5 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है.
सिविल सर्जन ने की पुष्टि
शहरी क्षेत्रों के कई जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बता दें रविवार को जो 5 नए मरीज मिले हैं, उसमें से तीन व्यवहार न्यायालय के और दो किशनगंज टाउन से हैं. सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने इसकी पुष्टि की है.
दो मरीज की मौत
डॉ. नंदन ने बताया कि अब तक जिले में 222 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इनमें से 170 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं दो संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है. सभी का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.