किशनगंजः जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां उत्पाद पुलिस ने लाखों की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ़्तार किया है. इस दौरान एक चार पहिया वाहन के साथ मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. शराब को बंगाल के वर्धमान से बिहार पहुंचाने की योजना थी.
बंगाल से बिहार लाई जा रही थी शराब
किशनगंज में सीमावर्ती जिला होने की वजह से नेपाल से तस्करी की गई शराब की खेप आए दिन पकड़ी जाती है. किशनगंज उत्पाद विभाग ने बहादुरगंज में गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. शराब को बंगाल के वर्धमान से बिहार में खपाने की योजना थी. लेकिन उत्पाद विभाग को सूचना मिली की एक लाल रंग के चार पहिया वाहन में शराब ले जाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः थाने में भरा बाढ़ का पानी, नाव के जरिए ड्यूटी निभा रहे हैं पुलिसकर्मी
चालक कार छोड़कर फरार
सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम बनाकर छापेमारी के लिए बहादुरगंज भेज दिया. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बहादुरगंज गलगलिया मुख्य पथ पर नाकाबंदी कर वाहन जांच शुरु कर दी. वाहन जांच होता देख एक कार का चालक कार छोड़कर फरार हो गया. जब उत्पाद विभाग ने कार को अपने कब्जे में लिया और जांच की तो कार में विदेशी शराब के 12 कार्टन रखे मिले. जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है.
उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने वाहन जांच के दौरान 1 लाख 90 हजार रुपये के करीब शराब जब्त की है. शराब को बंगाल से बिहार के मधेपुरा में ले जाने की योजना थी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.