ETV Bharat / state

किशनगंज: इंडो-नेपाल सीमा से सटे नेपाली गांव में हाथियों ने युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत - डाकूपाड़ा गांव

भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 140 /13 के पास मक्के के खेत़ों में दो जंगली हाथी घुसकर फसल बर्बाद कर रहे थे. जिसे भगाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में इकट्ठा हुए. इसी दौरान एक युवक इन हाथियों की की चपेट में आ गया.

हाथियों ने युवक को कुचला
हाथियों ने युवक को कुचला
author img

By

Published : May 26, 2020, 7:48 AM IST

किशनगंज: इंडो नेपाल सीमा से सटे नेपाली गांव में दो हाथियों ने एक युवक को पैर से कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो गुस्सैल हाथियों ने उन्हें भगा दिया. इसके बाद मृतक के शव को अपनी सूड़ में लपेटकर उठा उठाकर पटकने लगा. वहीं, इस घटना से इलाके के लोग सहमे हुए हैं.

हाथियों ने युवक को कुचला
जिले के दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के डाकूपाड़ा गांव से सीमा से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर नेपाल क्षेत्र के सुगोदू टोला लालमाटी में यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 140 /13 के पास मक्के के खेत़ों में दो जंगली हाथी घुसकर फसल बर्बाद कर रहे थे. जिसे भागने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में इकट्ठा हो गए. इसी दौरान सिंघीमारी का एक आदिवासी युवक करण मूर्मू (33) पिता गुदवा मूर्मू इन हाथियों का शिकार हो गया.

नेपाल पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई
हाथियों ने युवक को पटक पटककर कुचल दिया. जिससे करण की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब परिजन रोते- बिलखते शव उठाने गये तो हाथियों ने उन लोगों पर भी हमला बोल दिया. घटना के बाद सीमाओं के दोनों ओर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, घटनास्थल नेपाल में होने के कारण नेपाल पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

किशनगंज: इंडो नेपाल सीमा से सटे नेपाली गांव में दो हाथियों ने एक युवक को पैर से कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो गुस्सैल हाथियों ने उन्हें भगा दिया. इसके बाद मृतक के शव को अपनी सूड़ में लपेटकर उठा उठाकर पटकने लगा. वहीं, इस घटना से इलाके के लोग सहमे हुए हैं.

हाथियों ने युवक को कुचला
जिले के दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के डाकूपाड़ा गांव से सीमा से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर नेपाल क्षेत्र के सुगोदू टोला लालमाटी में यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 140 /13 के पास मक्के के खेत़ों में दो जंगली हाथी घुसकर फसल बर्बाद कर रहे थे. जिसे भागने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में इकट्ठा हो गए. इसी दौरान सिंघीमारी का एक आदिवासी युवक करण मूर्मू (33) पिता गुदवा मूर्मू इन हाथियों का शिकार हो गया.

नेपाल पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई
हाथियों ने युवक को पटक पटककर कुचल दिया. जिससे करण की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब परिजन रोते- बिलखते शव उठाने गये तो हाथियों ने उन लोगों पर भी हमला बोल दिया. घटना के बाद सीमाओं के दोनों ओर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, घटनास्थल नेपाल में होने के कारण नेपाल पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.