ETV Bharat / state

किशनगंज: DM ने जिला कृषि टास्क फोर्स के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

किशनगंज में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जिले में चल रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने को लेकर भी निर्देश दिया.

कृषि टास्क फोर्स की बैठक
कृषि टास्क फोर्स की बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:08 AM IST

किशनगंज: डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान संबंधित अधिकारी को कई निर्देश भी दिया. डीएम ने कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाए.

डीएम ने जिला कृषि संबंधित अधिकारियों को किशनगंज जिला अंतर्गत चर्चित ड्रैगन फ्रूट की खेती का बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी को जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बंदोबस्त किए गए तालाबों में फिशरी सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को चलाने का निर्देश दिया. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 86 हजार हेक्टेयर पर बिचड़े का आच्छादन किया जा चुका है. कृषि इनपुट सब्सिडी के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 5703 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत किया जा चुके हैं.

'ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निवेश करें'

डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में काफी मात्रा में मक्के का उत्पादन होता है, जिसका स्थानीय बाजार में मूल्य कम होने से किसानों को कम लाभ मिलता है. मक्के को एक्सपोर्ट कराने हेतु योजना बनाएं, जिससे किशनगंज के किसान को अधिक लाभ मिल सके. डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के कारण किसी क्षेत्र से जुड़े लोगों की इकोनॉमी नीचे चली गई है. इसके लिए आवश्यक है कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निवेश करें, ताकि किसानों की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो सके.

किशनगंज: डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान संबंधित अधिकारी को कई निर्देश भी दिया. डीएम ने कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाए.

डीएम ने जिला कृषि संबंधित अधिकारियों को किशनगंज जिला अंतर्गत चर्चित ड्रैगन फ्रूट की खेती का बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी को जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बंदोबस्त किए गए तालाबों में फिशरी सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को चलाने का निर्देश दिया. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 86 हजार हेक्टेयर पर बिचड़े का आच्छादन किया जा चुका है. कृषि इनपुट सब्सिडी के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 5703 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत किया जा चुके हैं.

'ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निवेश करें'

डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में काफी मात्रा में मक्के का उत्पादन होता है, जिसका स्थानीय बाजार में मूल्य कम होने से किसानों को कम लाभ मिलता है. मक्के को एक्सपोर्ट कराने हेतु योजना बनाएं, जिससे किशनगंज के किसान को अधिक लाभ मिल सके. डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के कारण किसी क्षेत्र से जुड़े लोगों की इकोनॉमी नीचे चली गई है. इसके लिए आवश्यक है कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निवेश करें, ताकि किसानों की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.