किशनगंजः डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष के द्वारा संयुक्त रूप से किशनगंज मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जेल की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों की संभावित गतिविधि, मुलाकाती लोगों की निगरानी, कारा चहारदीवारी की अद्यतन स्तिथि आदि का जायजा लिया गया.
इसके साथ ही पिछले निरीक्षण में दिए गए निर्देश के अनुपालन का जायजा लिया गया. निरीक्षण के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल के पश्चिमी भाग के चहारदीवारी की मरम्मती, कारा परिसर के प्रवेश द्वार के सामने किसी भी असामाजिक गतिविधि, अवैध संरचना, कार्यालय या दुकान पर रोक, मुलाकातियो की जांच, वाच टावर निगरानी, चहारदीवारी मरम्मती व उसपर कंटीले तार का लगाया जाना, जेल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जेल अधीक्षक, निरंजन पंडित को दिया गया.
ये भी पढ़ें: विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित
डीएम और एसपी के जेल निरीक्षण के दौरान जेल में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को जेल के चहारदीवारी मरम्मत करने के लिए अविलंब कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.