ETV Bharat / state

DM की अध्यक्षता में हुई बैठक, प्रवासियों को रोजगार देने पर चर्चा

किशनगंज में डीएम आदित्य प्रकाश ने बिहार के बाहर से आ रहे प्रवासियों को रोजगार प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:27 PM IST

किशनगंज: सोमवार को जिला पदाधकारी आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बैठक की गई. जिसमें बिहार आ रहे प्रवासियों को रोजगार को लेकर चर्चा की गई. जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने कहा कि जो मजदूर देश के अन्य राज्यों से इस जिले में आए हैं. उन्हें बाबा साहब अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. जिनकी क्वारंटीन अवधि पूरी होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इनके लिए रोजगार देने के लिए योजना तैयार किया जा रहा है.

kishanganj
जिलाधिकारी की बैठक

डीएम आदित्य ने बताया कि रोजगार दिए जाने के लिए जिला कृषि, मनरेगास पीएचईडी, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, डेयरी प्रोजेक्ट और जीविका समूह आदि के माध्यम से योजना तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से अकुशल श्रमिकों के लिए मनरेगा को रोजगार सृजन का माध्यम बनाने के लिए ने उप विकास आयुक्त किशनगंज और डीआरडीए डायरेक्टर किशनगंज को निर्देश दिया गया. डीएम ने आगे बताया कि क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले सभी मजदूरों की स्किल मैपिंग का कार्य करवाने के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिए गए. साथ ही उद्योग विभाग किशनगंज के महाप्रबंधक इसकी मैपिंग कराने के बाद ही उप विकास आयुक्त किशनगंज को पृथ्वी प्रतिवेदन सौंपेंगे.

kishanganj
मनरेगा रोजगार जागरुकता रथ

जॉब कार्ड निर्गत करने का मिला आदेश
बता दें कि मनरेगा की ओर से संचालित जल जीवन हरियाली में भी बाहर से आने वाले श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. साथ ही अधिक से अधिक जॉब कार्ड निर्गत करने के लिए भी कहा गया है. वहीं, डीपीएम जीविका को प्रतिदिन लगभग 10,000 मास्क बनाने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया. वहीं, दूसरी तरफ डीएम अपर समाहर्ता और उप विकास आयुक्त की ओर से किशनगंज जिले के 7 प्रखंडों में कोरोना वायरस से बचाव और रोजगार सृजन के लिए मनरेगा के प्रचार-प्रसार के लिए सात जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर किशनगंज से रवाना किया गया.

किशनगंज: सोमवार को जिला पदाधकारी आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बैठक की गई. जिसमें बिहार आ रहे प्रवासियों को रोजगार को लेकर चर्चा की गई. जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने कहा कि जो मजदूर देश के अन्य राज्यों से इस जिले में आए हैं. उन्हें बाबा साहब अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. जिनकी क्वारंटीन अवधि पूरी होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इनके लिए रोजगार देने के लिए योजना तैयार किया जा रहा है.

kishanganj
जिलाधिकारी की बैठक

डीएम आदित्य ने बताया कि रोजगार दिए जाने के लिए जिला कृषि, मनरेगास पीएचईडी, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, डेयरी प्रोजेक्ट और जीविका समूह आदि के माध्यम से योजना तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से अकुशल श्रमिकों के लिए मनरेगा को रोजगार सृजन का माध्यम बनाने के लिए ने उप विकास आयुक्त किशनगंज और डीआरडीए डायरेक्टर किशनगंज को निर्देश दिया गया. डीएम ने आगे बताया कि क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले सभी मजदूरों की स्किल मैपिंग का कार्य करवाने के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिए गए. साथ ही उद्योग विभाग किशनगंज के महाप्रबंधक इसकी मैपिंग कराने के बाद ही उप विकास आयुक्त किशनगंज को पृथ्वी प्रतिवेदन सौंपेंगे.

kishanganj
मनरेगा रोजगार जागरुकता रथ

जॉब कार्ड निर्गत करने का मिला आदेश
बता दें कि मनरेगा की ओर से संचालित जल जीवन हरियाली में भी बाहर से आने वाले श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. साथ ही अधिक से अधिक जॉब कार्ड निर्गत करने के लिए भी कहा गया है. वहीं, डीपीएम जीविका को प्रतिदिन लगभग 10,000 मास्क बनाने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया. वहीं, दूसरी तरफ डीएम अपर समाहर्ता और उप विकास आयुक्त की ओर से किशनगंज जिले के 7 प्रखंडों में कोरोना वायरस से बचाव और रोजगार सृजन के लिए मनरेगा के प्रचार-प्रसार के लिए सात जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर किशनगंज से रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.