किशनगंज : शनिवार को डीएम आदित्य प्रकाश ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई का भी जायजा लिया. साथ ही आकस्मिक वार्ड, डॉक्टर चेंबर, ओपीडी, प्रसव वार्ड, एसएनसीयू ड्रेसिंग रूम और अस्पताल परिसर में बन रहे एएनएम हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और डॉक्टरों को कई निर्देश दिए. इसके बाद डीएम ने अस्पताल के वरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद डीएम ने पीएम मोदी की ओर से बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण काउंटर का जायजा लिया. साथ ही रजिस्ट्रेशन करने और दवाओं का वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को लेकर सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को आदेश दिया. डीएम आदित्य प्रकाश ने अस्पताल में कोविड-19 के लक्षण की जांच के लिए बनाए गए फ्लू कार्नर का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को खुद भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करते हुए काम करने की सलाह दी.
'स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे काम 100% काम'
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. किशनगंज में जो डॉक्टर की टीम है, सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अपने दायित्व को 100% से ज्यादा निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हीं के बदौलत आज हम लोग किशनगंज में सेफ हैं. डीएम ने कहा कि बेसिकली यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग जिस प्रकार से फॉलो की जा रही है, वह काबिले तारीफ है. सदर अस्पताल में ओपीडी स्टार्ट कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग यहां पर फॉलो करना बहुत जरूरी है.
DM ने दी जानकारी
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि पूर्ण रूप से हर एक पेशेंट का लाइन स्टे किया जा रहा है. उसका रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है. अभी जो रिवाइजिंग का काम सभी ब्लॉक में चल रहा है, वह खत्म होते ही वैसे सभी मरीजों जो सर्दी-खांसी के लिए आए थे. उनको डॉक्टर की टीम जाकर घर में एक बार देखेगी. बता दें कि बिहार में करोना के 251 मरीज मिले हैं. जिनमें 2 की मौत हो चुकी है.