किशनगंज: जमीन पर अवैध कब्जा और रंगदारी के एक मामले में फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के जिलाध्यक्ष और एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. किशनगंज कांड संख्या 525/19 में फारवर्ड पार्टी के जिलाध्यक्ष जावेद प्रधान और शुभम कुमार सिन्हा उर्फ राजा को देर रात किशनगंज पुलिस ने शहर के सुभाषपल्ली चौक के पास से गिरफ्तार किया था.
तीन लोगों पर मामला दर्ज
बता दें किशनगंज थाना कांड संख्या 525/19 में वादी तपन दास की लिखित शिकायत पर दीवार तोड़ कर अवैध कब्जा का प्रयास करने और रंगदारी के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें बंगाल के फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के विधायक अली इमरान रम्ज उर्फ विक्टर, पार्टी के किशनगंज जिलाध्यक्ष जावेद प्रधान और शुभम कुमार सिन्हा उर्फ राजा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
पार्टी कार्यालय बनाने का प्रयास
मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तपन दास ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों ने जबरन उनकी जमीन की दीवार को तोड़कर कब्जा कर लिया. इस पर उन्होंने पार्टी कार्यालय बनाने का प्रयास किया था. वहीं इनकी गिरफ्तारी पर तपन दास ने किशनगंज एसपी का आभार व्यक्त करते हुए इसे न्याय की जीत बताया है.
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि अक्टूबर 2019 में सुभाषपल्ली चौक पर तपन कुमार दास की जमीन पर बंगाल के एक विधायक और उनके लोगों ने जमीन की बाउंड्री तोड़ पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था. जिसके बाद रंगदारी की बात भी सामने आई थी. इस मामले में तीन लोगों को नामजद और अन्य के खिलाफ किशनगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था.
जिसमें आज दो लोग जावेद प्रधान और शुभम कुमार सिन्हा उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बाकी एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.