किशनगंजः बिहार की किशनगंज पुलिस ने साल 2021 (Kishanganj Police Action In year 2021) में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पुलिस ने एक साल में 1909 अभियुक्तों को गिरफ्तार (1909 Accused Arrested In Kishanganj) कर जेल भेजा है. जिले में कुल दर्ज कांडों की संख्या 2544 है. वहीं, निष्पादित कांडों की संख्या 2657 है, जो दर्ज कांडों की तुलना में 113 ज्यादा है. शराबबंदी को लेकर पुलिस ने 1,06,933.715 (एक लाख छह हजार नौ तैतीस) लीटर से ज्यादा शराब जब्त किया है और कार्रवाई में 10 आग्नेयास्त्र, 24 कारतूस एवं 214 वाहनों को भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी और नए साल को लेकर किशनगंज SP ने शहर के कई चेकपोस्टों का लिया जायजा, पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश
वहीं, यातायात अधिनियम के उल्लंघन से कुल 31,44,000 (इक्कतीस लाख चौवालीस हजार) रुपया बरामद किया गया है. साथ ही शहर के जाम की समस्या वाले स्थानों पर 40 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात भी किया गया है. गंभीर कांडों में जिलास्तर पर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष दल बनाकर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों को सजा दिलवायी गई है. साल 2021 में सीमा पार से पशुओं की तस्करी करने के मामले में 110 कांड दर्ज किये गये, जिसमें 1143 पशुओं को बरामद किया गया है.
बता दें कि, विभिन्न जिलों से मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा में तस्करी करने की सूचना पर छापेमारी करते हुए कुल 779.050 किलोग्राम गांजा, शहरी क्षेत्रों में स्मैक की धंधे एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 78.998 ग्राम स्मैक तथा 48.500 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. इसके अलावे इस वर्ष कुल 182 वारंटों एवं 19 कुर्की की कार्रवाई का निष्पादन किया गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि, जिले में अवैध शराब के विरूद्ध विभिन्न थानान्तर्गत अलग-अलग आदिवासी टोलों में कैंप का आयोजन कर लोगों को शराब की निर्माण, बिक्री एवं शराब का सेवन नहीं करने पर जोर देते हुए लोगों के बीच सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावे साइबर सेनानी वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों को शराब के विरूद्ध लगातार जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- किशनगंज से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि, थाना में चौकीदारी परेड का आयोजन कर थाना क्षेत्रों के सेक्टर का बंटवारा कराते हुए गांवों व टोलों में निरंतर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका वृहत पैमाने पर समाज में सकारात्मक असर पड़ा है. सरकार के सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है. इस वर्ष सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1903 परिवारों को रोजगार दिया गया है. जिसमें से 277 परिवार पूर्व से शराब के धंधे में लगे हुए थे.
बता दें कि, शराबबंदी के कार्याें में संलिप्त शराब माफियाओं पर कार्रवाई और शराब की भारी मात्रा में बरामदगी को लेकर बिहार सरकार द्वारा उत्पाद पदक से सम्मानित होने वाले एकमात्र किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP