ETV Bharat / state

किशनगंजः तस्करी का वीडियो वायरल होने पर विभाग सख्त, 2 कस्टम अधीक्षक को किया सस्पेंड - गलगलिया बस अड्डे

वायरल वीडियो को लेकर संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो वो कार्यालय से अनुपस्थित थे. लेकिन गलगलिया बस अड्डे के अंदर दर्जनों की संख्या में कोयले से लदी ट्रक नेपाल जाने के लिए लाइन मिलने के इंतजार में थे.

kishanganj
दो कस्टम अधीक्षक को कस्टम विभाग ने किया निलंबित
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:16 PM IST

किशनगंजः भारत-नेपाल बॉर्डर पर कस्टम अधिकारी खुद का पॉकेट गरम करने के लिए इस सीमा को किसी मुन्ना नामक एंट्री माफिया से सौदा कर लिया है. इस बॉर्डर पर अगर तूती चलेगी तो सिर्फ मुन्ना की. मुन्ना के परमिशन के बगैर इस बॉर्डर पर किसी की भी एक्सपोर्टर की दाल नहीं गलने वाली है.

वायरल वीडियो
किशनगंज जिले के गलगलिया स्थित कस्टम चेकपोस्ट से एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में गलगलिया कस्टम अधीक्षक खुद ही तस्करी को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर गलगलिया कस्टम कार्यालय के बाहर की है. वीडियो 2 मिनट 27 सेकंड का है. जिसमें कस्टम अधीक्षक हरेंद्र कुमार बोल रहे हैं कि मुन्ना नामक व्यक्ति रोड क्लीयरेंस दे रहा है. अगर एक्सपोर्ट का काम करना है तो उनसे संपर्क कीजिए.

ईटीवी भारत इस विडियों की पुष्टी नही करता

दर्जनों ट्रक खड़े थे लाइन मिलने के इंतजार में
जब वायरल वीडियो को लेकर संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो वे अपने कार्यालय में अनुपस्थित थे. लेकिन गलगलिया बस अड्डे के अंदर दर्जनों की संख्या में कोयले से लदी ट्रक नेपाल जाने के लिए लाइन मिलने के इंतजार में थे. ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि सुबह से ट्रक लेकर खड़े हैं और लाइन नहीं मिलने से इंतजार में हैं. उन्होंने ट्रक में लदे कोयले को असम से लाया है और नेपाल डिलीवरी करना है. जिसके लिए वह रात का इंतजार कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कस्टम विभाग के दोनों अधीक्षक हुए निलंबित
वायरल विडियो को देखने के बाद कस्टम विभाग के कमिश्नर ने कस्टम विभाग के दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देश सेवा में आम व्यक्ति तस्करी रोकने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर कस्टम विभाग को सूचना देता है. जिस भरोसे को बरकरार रखने के लिए विभाग कटिबद्ध है.

नोट- इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

किशनगंजः भारत-नेपाल बॉर्डर पर कस्टम अधिकारी खुद का पॉकेट गरम करने के लिए इस सीमा को किसी मुन्ना नामक एंट्री माफिया से सौदा कर लिया है. इस बॉर्डर पर अगर तूती चलेगी तो सिर्फ मुन्ना की. मुन्ना के परमिशन के बगैर इस बॉर्डर पर किसी की भी एक्सपोर्टर की दाल नहीं गलने वाली है.

वायरल वीडियो
किशनगंज जिले के गलगलिया स्थित कस्टम चेकपोस्ट से एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में गलगलिया कस्टम अधीक्षक खुद ही तस्करी को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर गलगलिया कस्टम कार्यालय के बाहर की है. वीडियो 2 मिनट 27 सेकंड का है. जिसमें कस्टम अधीक्षक हरेंद्र कुमार बोल रहे हैं कि मुन्ना नामक व्यक्ति रोड क्लीयरेंस दे रहा है. अगर एक्सपोर्ट का काम करना है तो उनसे संपर्क कीजिए.

ईटीवी भारत इस विडियों की पुष्टी नही करता

दर्जनों ट्रक खड़े थे लाइन मिलने के इंतजार में
जब वायरल वीडियो को लेकर संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो वे अपने कार्यालय में अनुपस्थित थे. लेकिन गलगलिया बस अड्डे के अंदर दर्जनों की संख्या में कोयले से लदी ट्रक नेपाल जाने के लिए लाइन मिलने के इंतजार में थे. ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि सुबह से ट्रक लेकर खड़े हैं और लाइन नहीं मिलने से इंतजार में हैं. उन्होंने ट्रक में लदे कोयले को असम से लाया है और नेपाल डिलीवरी करना है. जिसके लिए वह रात का इंतजार कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कस्टम विभाग के दोनों अधीक्षक हुए निलंबित
वायरल विडियो को देखने के बाद कस्टम विभाग के कमिश्नर ने कस्टम विभाग के दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देश सेवा में आम व्यक्ति तस्करी रोकने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर कस्टम विभाग को सूचना देता है. जिस भरोसे को बरकरार रखने के लिए विभाग कटिबद्ध है.

नोट- इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Intro:भले ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर कस्टम की तैनाती इसलिए किया गया ताकि सीमा क्षेत्र में तस्करी पर लगाम लग सके, साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो। लेकिन कस्टम अधिकारी खुद का पॉकेट गरम करने के लिए इस सीमा को किसी मुन्ना नामक एंट्री माफिया से सौदा कर लिया है। इस बॉर्डर पर अगर तूती चलेगी तो सिर्फ मुन्ना की मुन्ना की।मुन्ना के परमिशन के बगैर इस बॉर्डर पर किसी की भी एक्सपोर्टर की दाल नहीं गलने वाली है। ऐसा ही कुछ भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित किशनगंज जिले के गलगलिया स्थित कस्टम चेकपोस्ट से वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करती है। वायरल वीडियो में गलगलिया कस्टम अधीक्षक खुद ही तस्करी को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहे छाई कलर के कार पर सवार दरअसल यह हैं गलगलिया कस्टम कार्यालय के अधीक्षक हरेंद्र कुमार और उनके कार में बैठा दूसरा कस्टम अधिकारी। उनके साथ कुछ लोग ट्रांसपोर्टर बनकर कर इंपोर्ट के बात कर रहे हैं। तस्वीर गलगलिया कस्टम कार्यालय के बाहर की है। वीडियो 2 मिनट 27 सेकंड का वायरल हुई है। जिसमें कस्टम अधीक्षक हरेंद्र कुमार बोल रहे हैं मुन्ना नामक व्यक्ति रोड क्लीयरेंस दे रहा है। अगर एक्सपोर्ट का काम करना है तो उनसे संपर्क कीजिए।

बाइटः श्याम बाबू यादव, खलासी
बाइटः चालक
बाइटःरंजीत कुमार, कमिश्नर, बिहार झारखंड कस्टम विभाग

(नोटः कमिश्नर बाइट और वाइरल वीडियो wrap से भेज रहे हैं।)



Body:{DESCRIPTION वाइरल वीडियो} एक्सपोर्टर: वही सर, क्या नहीं होगा क्या उसका। अधीक्षकः बताए नहीं आज तो हॉलिडे है। एक्सपोर्टरः हाँ उ तो हॉलिडे होगा नहीं बताया गया था की उसके बारे में बता रहे थे कि मुन्ना के बारे में। अधीक्षकः हां हां रोड क्लिरेंएस तो वही कर रहा है, रोड क्लिएरेस । एक्सपोर्टरः उ जब तक नहीं बोलेगा तब तक नहीं कटेगा। अधिक्षकः रोड क्लीयरेंस तो वही दे रहा। रोड का जो दिक्कत होगा गाड़ी फसने की डर। एक्सपोर्टरः रोड तो सर उसका पर्सनल नहीं है रोड तो सर सरकारी है सर, एक्सपोर्ट जो भी होता है सब तो। अधिक्षकः नहीं-नहीं पर्सनल की बात नहीं है, अभी रोड का जो है कम कर रहा है, जहां दिक्कत होगा तो वो बनवायेगा, कहा कि हम गाड़ी चलने दीजिए यही, अभी तो एक गया है ना तीन-चार ट्रक जाएगा तब ना उस पर रोड अभी बनवायेगा, कहा कि जो गड़बड़ होगा, धंसेगा हम ठीक करवाएंगे।
एक्सपोर्टरः हम लोग को कहां लिखकर देना होगा, हमलोग भी बनवाएंगे जहां धसेगा वहां बेड मिशाली डालेंगे, वहां सारा जिम्मेदारी हम लोग लेंगे, ऐसा बात नहीं है पर्सनल रोड बनवाया है सरकारी योजना से रोड बना है। अधिक्षकः अभी चलने दीजिए उसके बाद देखते हैं फिर। एक्सपोर्टरः आपका सारा चीज प्रोसेस से हम आ रहे हैं, पेपर कल नहीं था, हमको सुबह में जो आया था कि बताया गया कि जब तक उ नहीं कहेगा तब तक नहीं कटेगा बिल, तब मान लीजिए उसके परमिशन से एक्सपोर्ट होगा तब तो, सर कहे थी कि अगला से बात करने के लिए, अगला से बात किए तो हम लोग कॉल भी कियै ठीक है। अधिक्षकः हां तो का बोला बोलिए ना हमको रिपोर्ट किए क्या बात किये ना किये, मुन्ना कहिये ना कि क्या बात हुआ,क्या हुआ। एक्सपोर्टर: वह नहीं मान रहा है। अधिक्षकः नहीं मान रहा है सर हम लोग कंप्रोमाइज करने के लिए तैयार है। वह बोलता है हमारा नाम से बिल्टी बनेगा हमारा नाम से गाड़ी जाएगा। हम जो कर देंगे आप लोगों को उसमें रहना होगा अधीक्षकः ठीक है हम बात करते हैं।


Conclusion:जब वायरल वीडियो को लेकर संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो अपने कार्यालय से अनुपस्थित थे। लेकिन गलगलिया बस अड्डे के अंदर दर्जनों की संख्या में कोयले से लदी ट्रक नेपाल जाने के लिए लाइन मिलने का इंतजार में थे। ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि सुबह से ट्रक लेकर खड़े हैं। लाइन नहीं मिलने से इंतजार में है। उन्होंने ट्रक में लदी कोयले को असम से लाया है और नेपाल डिलीवरी करना है। जिसके लिए वह रात का इंतजार कर रहा है।

अंतराष्ट्रीय नेपाल सीमा से लगने वाली किशनगंज जिले के गलगलिया चेक पोस्ट स्थित कस्टम विभाग के दो-दो अधीक्षक तस्करी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीडियो वायरल होने के बाद कस्टम विभाग के कमिश्नर से पूछने पर उन्होंने मामला को गंभीरता से लेते हुए दोनों ही अधिकारी को निलंबित कर दिया है। जिसमें कस्टम सुपरिटेंडेंट हरेंद्र कुमार और दूसरा अधीक्षक सीता राम साह को निलंबित कर विभागीय जांच चलने की बात बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पॉलिसी जीरो टॉलरेंस है। किसी भी पकार के शिकायत को बर्दाश्त नहीं करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया देश सेवा में आम व्यक्ति तस्करी रोकने के लिए अपनी जान का बाजी लगाकर कस्टम विभाग को सूचना देती है। जिस भरोसे को बरकरार रखने के लिए विभाग कटिबद्ध है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.