किशनगंजः भारत-नेपाल बॉर्डर पर कस्टम अधिकारी खुद का पॉकेट गरम करने के लिए इस सीमा को किसी मुन्ना नामक एंट्री माफिया से सौदा कर लिया है. इस बॉर्डर पर अगर तूती चलेगी तो सिर्फ मुन्ना की. मुन्ना के परमिशन के बगैर इस बॉर्डर पर किसी की भी एक्सपोर्टर की दाल नहीं गलने वाली है.
वायरल वीडियो
किशनगंज जिले के गलगलिया स्थित कस्टम चेकपोस्ट से एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में गलगलिया कस्टम अधीक्षक खुद ही तस्करी को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर गलगलिया कस्टम कार्यालय के बाहर की है. वीडियो 2 मिनट 27 सेकंड का है. जिसमें कस्टम अधीक्षक हरेंद्र कुमार बोल रहे हैं कि मुन्ना नामक व्यक्ति रोड क्लीयरेंस दे रहा है. अगर एक्सपोर्ट का काम करना है तो उनसे संपर्क कीजिए.
दर्जनों ट्रक खड़े थे लाइन मिलने के इंतजार में
जब वायरल वीडियो को लेकर संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो वे अपने कार्यालय में अनुपस्थित थे. लेकिन गलगलिया बस अड्डे के अंदर दर्जनों की संख्या में कोयले से लदी ट्रक नेपाल जाने के लिए लाइन मिलने के इंतजार में थे. ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि सुबह से ट्रक लेकर खड़े हैं और लाइन नहीं मिलने से इंतजार में हैं. उन्होंने ट्रक में लदे कोयले को असम से लाया है और नेपाल डिलीवरी करना है. जिसके लिए वह रात का इंतजार कर रहे हैं.
कस्टम विभाग के दोनों अधीक्षक हुए निलंबित
वायरल विडियो को देखने के बाद कस्टम विभाग के कमिश्नर ने कस्टम विभाग के दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देश सेवा में आम व्यक्ति तस्करी रोकने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर कस्टम विभाग को सूचना देता है. जिस भरोसे को बरकरार रखने के लिए विभाग कटिबद्ध है.
नोट- इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.