किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टी लग चुकी है. इसी क्रम मे मंगलवार को जिले में कांग्रेस कमिटी की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिन्टू चौधरी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने अगामी चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रर्ताओं के साथ चर्चा की.
'गरीबों और जरूरतमंद लोगो की पार्टी है कांग्रेस'
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिन्टू चौधरी ने कहा कि पार्टी को पंचायत स्तर पर और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए हम लोग ज्यादा से ज्यादा नए कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. पिन्टू चौधरी ने बताया की कांग्रेस पार्टी किसानों, गरीबो और जरूरतमंद लोगो की पार्टी है और हम ज्यादा से ज्यादा ऐसे लोगो को अपने पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे.
'चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी'
कांग्रेस नेता पिन्टू चौधरी ने कहा कि किशनगंज पहले से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है और इस बार के विधनसभा चुनाव में किशनगंज जिले के चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. बता दें कि बिहार की अन्य राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी तैयारी में लग चुकी है.