किशनगंज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है. सोमवार को एक बार फिर एक प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं, जो नया मरीज मिला है वो शहर के बीचों-बीच स्थित रेलवे कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है.
एक नए मामले की पुष्टि से प्रशासन सतर्क
रेलवे कॉलोनी में कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरा मामला सामने आने से प्रशासन की ओर से इलाके में सख्ती बरती जा रही है. एहतियातन के तौर पर इलाके में कंटेनमेंट जोन घोषित कर सेनिटाइज कराया जा रहा है. शास्त्री नगर रोड स्थित पासवान टोले में नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई के साथ-साथ लार्विसिद का छिड़काव, फॉगिंग और सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया. वहीं, प्रशासन की ओर से मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री से पता लगाया जा रहा है कि वह किसी-किस के सम्पर्क में आया था.
किशनगंज मे अब तक कुल 14 मरीज
बता दें कि किशनगंज में अब तक कुल 14 मरीज मिले हैं. जिसमें से एक बंगाल निवासी था, जिसे बंगाल भेज दिया गया. एक मरीज जो रेलवे कर्मचारी था इलाज के बाद उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया. इसके अलावा जो पॉजिटिव मरिज हैं वो सभी प्रवासी मजदूर हैं. उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें एमजीएम मेडिकल अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.