ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- बिहार से बाहर काम कर रहे लोगों को न कहें प्रवासी - नीतीश कुमार ने की वर्चुअल मीटिंग

किशनगंज के जेडीयू जिलाध्यक्ष के साथ सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान कई प्रखंड के अध्यक्ष मौजूद रहे.

cm nitish kumar
cm nitish kumar
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:35 PM IST

किशनगंज: सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को किशनगंज जेडीयू जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष और विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि बिहार सरकार ने इस कोरोना काल में मई के प्रथम सप्ताह से लेकर 3 जून तक एक हजार 474 स्पेशल ट्रेन का परिचालन करवाया है. जिससे लगभग 20 लाख 51 हजार मजदूरों को बिहार वापस लाने का काम किया गया है.

विभिन्न स्थानों पर भोजन की व्यवस्था
बिहार में प्रखंड स्तर पर 15 हजार 36 क्वॉरंटीन सेंटर बनाकर लगभग पंद्रह लाख लोगों को 14 दिनों तक रखकर, भोजन-पानी और दवा की व्यवस्था करवायी गयी है. साथ ही क्वॉरंटीन सेंटर छोड़ते समय सभी को एक हजार रुपया दिया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय बिहार से बाहर रह रहे लोगों को बिहार सरकार ने एक हजार की सहायता राशि और विभिन्न स्थानों पर भोजन की भी व्यवस्था करवायी है.

प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि बिहार में नए रोजगार के अवसर बनाने के लिए नए उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है. मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में नए सिरे से कार्य योजना की तैयारी की गई है.

kishanganj
प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, जेडीयू जिलाध्यक्ष

लाखों महिलाओं को रोजगार
जेडीयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीविका समूह ने लाखों महिलाओं को रोजगार दिया है. जिसका अच्छा परिणाम दिखायी दे रहा है. सीएम ने कहा है कि बिहार से बाहर काम कर रहे लोगों को प्रवासी न कहें. क्योंकि ये लोग अपने ही देश में काम कर रहे थे और कोई अपने देश में प्रवासी कैसे हो सकता है. वहीं आगामी चुनाव को लेकर जिला से लेकर पंचायत तक के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की बात कही गयी है. सीएम ने इस दौरान कहा कि जिस तरह के हालात हैं, आने वाले समय में प्रचार-प्रसार का माध्यम सोशल मीडिया बनेगा. इसलिए अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करें.

विद्यालयों का निर्माण करने की योजना
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिले में अल्पसंख्यक के लिए विद्यालयों का निर्माण करने की योजना है. जिसमें आठ जिलों में जमीन भी देखी जा चुकी है. दलित, महादलित और अल्पसंख्यक महिला के लिए भी न्याय के साथ विकास की कार्य योजना को मुख्यरूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किशनगंज में कृषि महाविद्यालय खोला गया है, जो विश्वस्तरीय है. जिसमें कृषि के अलावे हॉर्टिकल्चर, फिशरीज, एनिमल हसबेंडरी, मत्स्य पालन आदि के प्रशिक्षण का काम प्रारम्भ किया जा चुका है.

कई नेता रहे मौजूद
प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) काल में शिक्षा के लिए विद्यालय की कमी थी. लेकिन आज बिहार के लगभग सभी पंचायत में उच्च विद्यालय है. मुख्यमंत्री के साथ इस मीटिंग में सांसद राम चन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, संजय झा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं किशनगंज मुख्यालय में जदयू जिला अध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, महासचिव रेयाज अहमद, बुनकर प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष असलम अंसारी, जिला प्रवक्ता अधिवक्ता सत्यप्रकाश इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए.

किशनगंज: सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को किशनगंज जेडीयू जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष और विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि बिहार सरकार ने इस कोरोना काल में मई के प्रथम सप्ताह से लेकर 3 जून तक एक हजार 474 स्पेशल ट्रेन का परिचालन करवाया है. जिससे लगभग 20 लाख 51 हजार मजदूरों को बिहार वापस लाने का काम किया गया है.

विभिन्न स्थानों पर भोजन की व्यवस्था
बिहार में प्रखंड स्तर पर 15 हजार 36 क्वॉरंटीन सेंटर बनाकर लगभग पंद्रह लाख लोगों को 14 दिनों तक रखकर, भोजन-पानी और दवा की व्यवस्था करवायी गयी है. साथ ही क्वॉरंटीन सेंटर छोड़ते समय सभी को एक हजार रुपया दिया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय बिहार से बाहर रह रहे लोगों को बिहार सरकार ने एक हजार की सहायता राशि और विभिन्न स्थानों पर भोजन की भी व्यवस्था करवायी है.

प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि बिहार में नए रोजगार के अवसर बनाने के लिए नए उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है. मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में नए सिरे से कार्य योजना की तैयारी की गई है.

kishanganj
प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, जेडीयू जिलाध्यक्ष

लाखों महिलाओं को रोजगार
जेडीयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीविका समूह ने लाखों महिलाओं को रोजगार दिया है. जिसका अच्छा परिणाम दिखायी दे रहा है. सीएम ने कहा है कि बिहार से बाहर काम कर रहे लोगों को प्रवासी न कहें. क्योंकि ये लोग अपने ही देश में काम कर रहे थे और कोई अपने देश में प्रवासी कैसे हो सकता है. वहीं आगामी चुनाव को लेकर जिला से लेकर पंचायत तक के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की बात कही गयी है. सीएम ने इस दौरान कहा कि जिस तरह के हालात हैं, आने वाले समय में प्रचार-प्रसार का माध्यम सोशल मीडिया बनेगा. इसलिए अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करें.

विद्यालयों का निर्माण करने की योजना
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिले में अल्पसंख्यक के लिए विद्यालयों का निर्माण करने की योजना है. जिसमें आठ जिलों में जमीन भी देखी जा चुकी है. दलित, महादलित और अल्पसंख्यक महिला के लिए भी न्याय के साथ विकास की कार्य योजना को मुख्यरूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किशनगंज में कृषि महाविद्यालय खोला गया है, जो विश्वस्तरीय है. जिसमें कृषि के अलावे हॉर्टिकल्चर, फिशरीज, एनिमल हसबेंडरी, मत्स्य पालन आदि के प्रशिक्षण का काम प्रारम्भ किया जा चुका है.

कई नेता रहे मौजूद
प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) काल में शिक्षा के लिए विद्यालय की कमी थी. लेकिन आज बिहार के लगभग सभी पंचायत में उच्च विद्यालय है. मुख्यमंत्री के साथ इस मीटिंग में सांसद राम चन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, संजय झा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं किशनगंज मुख्यालय में जदयू जिला अध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, महासचिव रेयाज अहमद, बुनकर प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष असलम अंसारी, जिला प्रवक्ता अधिवक्ता सत्यप्रकाश इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.