किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले के बाल गृह (Kishanganj Shelter Home) में रह रहे एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. वहीं, बाल गृह के कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से पहरेज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कैमूर में पर्यवेक्षण और बाल गृह का निर्माण कार्य शुरू, 9 करोड़ रुपये की आयेगी लागत
बाल गृह के अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की नेचुरल डेथ हुई है. मंगलवार को बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना सदर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में DM ने किया बाल गृह का निरीक्षण, दिए सुधार के कई निर्देश
बाल सुधार गृह से मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा 2017 से किशनगंज बाल गृह में रह रहा था. बच्चे का नाम इरशाद आलम बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इरशाद भटकते हुए बाल गृह पहुंचा था. जिसके बाद बाल गृह के अधिकारी बच्चे के परिजनों का पता नहीं लगा पाए थे. जिस कारण करीब चार साल से किशनगंज बाल गृह में ही रह रहा था.