किशनगंज: जिले के अंजुमन इस्लामिया में सोमवार को जेडीयू की तरफ से बूथ स्तर पर अध्यक्ष और सचिव की बैठक हुई. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के नेतृत्व में बुलाई गई इस बैठक में कुर्सियां खाली ही रह गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं की रूची भी कम दिखी. इसे लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी नाराज भी दिखें.
NRC और CAA पर हुई चर्चा
इस सभा में पार्टी के बारे में कम बात हुई और अल्पसंख्यकों को लुभाने के साथ-साथ सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर ज्यादा बात हुई. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर भ्रम पैदा कर रहा है. ये लोग जनता को बरगला रहे हैं. इसलिए हमारी पार्टी हर जगह घूम-घूमकर लोगों को जागरूक कर रही है.
खाली रह गई कुर्सियां
जेडीयू की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में कार्यकर्ताओं में ज्यादा रूची नहीं दिखा और अधिक संख्या में नहीं पहुंचे. यही कारण है कि सभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली ही रह गई. इस वजह से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी थोड़े नाराज भी दिखे. इस सभा में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित पार्टी के विधायक और अन्य नेता भी मौजूद रहे.