किशनगंज: बाढ़ के कारण त्रासदी ( Floods Fragedy ) की तस्वीरें तो बहुत देखी होगी आपने, लेकिन किशनगंज के दिघल बैंक प्रखंड अन्तर्गत सिंघीमारी पंचायत का यह वीडियो बहुत खुशनुमा है. इसमें अभी-अभी शादी के बंधन में बंधे दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कंधे पर बिठाकर सैलाब पार कराया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral ) हो रहा है.
इसे भी पढे़ंः 'छप्पर तोड़' नाच देख गर्ल डांसर भी शरमा गई, आप भी देखिए भोजपुरी गाने पर 'फूस वाला डांस'
कंधे पर दुल्हन को बिठाकर पार कराया सैलाब
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि दुल्हा और दुल्हन शादी के बंधन में बंधे थे. विदाई होनी थी लेकिन सड़कें जलमग्न थी. हर तरफ पानी ही पानी था और नदिया के पार जाना था. दुल्हा-दुल्हन सहित बारातियों को नाव का सहारा मिला. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित बाराती नाव के सहारे नदी तो पार कर गए, लेकिन उसके बाद आगे का रास्ता भी उन्हें जलमग्न मिला. गाड़ियां चल नहीं रही थी. बस क्या था, दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कंधे पर उठाया और सैलाब को पार कराया.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में नाइट कर्फ्यू में निकली बारात, गर्ल डांसर के साथ सैकड़ों लोगों ने लगाए ठुमके
पलसा गांव से लौट रहा था बाराती
कनकई नदी को नाव से पलसा गांव से बारात लौटने के दौरान सभी बाराती नाव से नीचे उतर रहे थे. वहीं लाल जोड़े पहनी दुल्हन पानी में उतरने में असमर्थ थी. बस क्या था, दूल्हे राजा ने उसे अपने कंधे पर उठाया और सैलाब को पार कराया. वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वे वर्षों से इस संकट से जूझते आ रहे हैं. नदी पर अगर एक पुल बन गया होता तो ये नौबत नहीं आती.