किशनगंज: जिले में भारत मुक्ति मोर्चा के सौजन्य से मंगलवार को किशनगंज समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. यह धरना-प्रदर्शन साकेत बचाव विरासत बचाव को लेकर किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे.
'केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल'
इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा के किशनगंज जिला अध्यक्ष और बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के किशनगंज जिला संयोजक राजेन्द्र पासवान ने केंद्र सरकार की गलत नीतितों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. जिससे जनता का विश्वास इस सरकार से खत्म हो गया है. देश में इस संघी सरकार ने नफरत का माहौल बना रखा है. जहां दलित, अल्पसंख्यक, गरीब, मजदूर, किसान और सभी पिछड़े वर्ग के लोग असुरक्षित हैं.
अमित शाह पर पक्षपात का आरोप
राजेन्द्र पासवान ने कहा कि देश के नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है. उन्हें सताया जा रहा है. उन पर असहनीय अत्याचार किया जा रहा है. कानून और देश के सभी संसाधनों और संस्थाओं का भाजपा और आरएसएस अपने हित में इस्तेमाल कर रही है. प्रतिदिन यहां न्याय और सच्चाई का गला घोंटा जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
कई लोग हुए शामिल
राजेन्द्र पासवान ने कहा कि राम जन्म भूमि असल में बुद्ध बिहार है. अयोध्या के 2.77 एकड़ एरिया में मिले अवशेषों से यह बात साबित हो चुका है. अतः नये सिरे से उत्खनन करने की हमारी मांग है. इस दौरान अब्दूर्रउफ, जुगल पासवान, क्रष्णा कुमार, राम चंद्र पासवान सहित कई लोग शामिल हुए. प्रदर्शन के बाद भारत मुक्ति मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम किशनगंज डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा.