किशनगंज: प्रदेश में इन दिनों यात्राओं का दौर जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी यात्रा की. उनकी इस यात्रा का एक ओर जहां एनडीए विरोध कर रहा है. वहीं, एआईएमआईएम ने इसका समर्थन किया है. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जो भी इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी.
'नीतीश को उनका वादा याद दिला रहे हैं तेजस्वी'
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा बेहतरीन कदम है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने नीतीश कुमार को उनका वादा याद करने का बीड़ा उठाया है. नीतीश कुमार ने रोजगार देने के झूठे वादे किए, इस वजह से तेजस्वी को बेरोजगारी यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को ठगा है. उन्होंने बिहार की जनता से रोजगार, शिक्षा, कानून व्यवस्था देने का वादा किया था. लेकिन, चुनाव के बाद वो भाजपा से मिल बैठे और आरएसएस के एजेंडे पर चलने लगे.
'जनता को धोखा दे रहे नीतीश'
नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए अख्तरुल ईमान ने कहा कि नीतीश कुमार सेकुलरिज्म का नारा लगाते हैं और धारा 370, तीन तलाक, सीएए जैसे काले कानून में भाजपा का साथ देते हैं और बिहार के भोली-भाली जनता को धोखा देते हैं. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष को कहा की जरूरत है विपक्ष मजबूती से सरकार की नाकामियों का विरोध करे.