किशनगंज: देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून वापस लेने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर किए गए हैं, जिसकी सुनवाई आज होनी है. सुनवाई से पहले किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने कहा कि अगर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला हमारे पक्ष में आया, यानि सरकार को कानून को वापस लेना पड़ता है तो वे लोग ये धरना प्रदर्शन बंद कर देंगे. वहीं, यदि फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो वे लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे, जो कि और भी ज्यादा पूरजोर तरीके से किया जाएगा.
'सर्वोच्च न्यायालय पर है पूरा भरोसा'
एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने कहा कि इस कानून से कोई भी खुश नहीं है. चाहे वो किसी भी जाति या समुदाय का हो. ये कानून जनता विरोधी कानून है. ऐसे में लोगो को सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है. न्यायालय उनके साथ जरूर न्याय करेगा.
आज है सुनवाई
पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ में जगह-जगह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे सरकार के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि इस कानून को वापस ले लिया जाए. इस कानून को वापस लेने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका भी दायर किए गए हैं, जिसकी सुनवाई आज होनी है.