ETV Bharat / state

किशनगंजः डूबने के 24 घंटे बाद भी युवक का पता नहीं, ढूंढने में जुटी है SDRF की दो टीमें - दिघलबैंक प्रखंड

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी नाव चलाने वाले ने नूर से नदी पार कराने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. लेकिन पास में पैसे नहीं होने की स्थिति में नूर आलम तैर कर नदी पार करने लगा और इसी क्रम में नदी में डूब गया.

युवक के परिजन
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:47 PM IST

किशनगंजः कनकई नदी पार करने के दौरान शुक्रवार को एक युवक डूब गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. युवक की खोज के लिए पूर्णिया से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी. युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.


पूर्णिया से बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम
मामला जिले के दिघलबैंक प्रखंड के आठगाछी पंचायत का है. युवक का नाम नूर आलम उर्फ 'मल्लाह' बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नूर आलम उर्फ 'मल्लाह' शुक्रवार की शाम घर का राशन लाने नदी पार कर जन प्रणाली की दुकान पर गया था. दुकान से लौटने के दौरान वह नदी में डूब गया. युवक को नदी में डूबता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पूर्णिया से एसडीआरएफ की टीम बुलाई. युवक की तलाश में एसडीआरएफ की दो टीमें जुटी है. घटना के 24 घंटे बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.

एसडीआरएफ की दो टीमें कर रही है युवक की तलाश


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कल शाम से एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर हसलाल गुप्ता ने बताया कि हमारी दो टीमें युवक की तलाश में जुटी है. पानी की धार तेज होने की वजह से बोट चलाने में परेशानी हो रही है. फिर भी पूरी कोशिश की जा रही है. जल्द ही युवक को खोज लिया जाएगा. ग्रामीणों का आरोप है कि, सरकारी नाव चलाने वाले ने नूर से नदी पार कराने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. लेकिन पास में पैसे नहीं होने की स्थिति में, नूर आलम तैर कर नदी पार करने लगा और इसी क्रम में नदी में डूब गया. उधर युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

किशनगंजः कनकई नदी पार करने के दौरान शुक्रवार को एक युवक डूब गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. युवक की खोज के लिए पूर्णिया से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी. युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.


पूर्णिया से बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम
मामला जिले के दिघलबैंक प्रखंड के आठगाछी पंचायत का है. युवक का नाम नूर आलम उर्फ 'मल्लाह' बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नूर आलम उर्फ 'मल्लाह' शुक्रवार की शाम घर का राशन लाने नदी पार कर जन प्रणाली की दुकान पर गया था. दुकान से लौटने के दौरान वह नदी में डूब गया. युवक को नदी में डूबता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पूर्णिया से एसडीआरएफ की टीम बुलाई. युवक की तलाश में एसडीआरएफ की दो टीमें जुटी है. घटना के 24 घंटे बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.

एसडीआरएफ की दो टीमें कर रही है युवक की तलाश


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कल शाम से एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर हसलाल गुप्ता ने बताया कि हमारी दो टीमें युवक की तलाश में जुटी है. पानी की धार तेज होने की वजह से बोट चलाने में परेशानी हो रही है. फिर भी पूरी कोशिश की जा रही है. जल्द ही युवक को खोज लिया जाएगा. ग्रामीणों का आरोप है कि, सरकारी नाव चलाने वाले ने नूर से नदी पार कराने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. लेकिन पास में पैसे नहीं होने की स्थिति में, नूर आलम तैर कर नदी पार करने लगा और इसी क्रम में नदी में डूब गया. उधर युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज ज़िले के दिघलबैंक प्रखंड के आठगाछी पंचायत में बालूबाड़ी घाट पर कनकई नदी में डूबे नूर आलम उर्फ 'मल्लाह' की मृत शरीर को 'एसडीआरएफ' की टीम कर रही है।
नूर आलम कल शाम को अपने परिवार के लिए राशन लाने के लिए नदी के उस पर जन प्रणाली की दुकान जा रहा था।और लौटते वक्त नदी के पानी मे बह गया,अभी तक नूर आलम की तलाश जारी है।


Body:किशनगंज:-किशनगंज ज़िले के दिघलबैंक प्रखंड के आठगाछी पंचायत में बालूबाड़ी घाट पर कनकई नदी में डूबे नूर आलम उर्फ 'मल्लाह' की मृत शरीर को 'एसडीआरएफ' की टीम कर रही है खोज।
मामला किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के आठगाछी पंचायत का है जहाँ शुक्रवार के शाम नूर आलम नामक युवक अनाज लाने अपने घर गोरुमारा से नदी के उस पार नाव से तलवारबाँदा गाँव अनाज लाने डीलर के पास गया था, लौटते समय वह जब अनाज ले कर लौट रहा था,तभी बीच नदी में डूब गया।
ग्रामीण व उसके रिश्तेदार का आरोप है कि सरकारी सरकारी नाव चलाने वाले ने नूर आलम से नदी पार कराने के एवज में पैसे की मांग की थी,और लौटते वक्त नूर आलम के पास पैसे नही दे नाव वाले को देने के लिए तो वो ऐसे ही नदी पार करने लगा और इसी क्रम में बीच नदी में वो डूब गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी उसके बाद से ही पूर्णिया से एसडीआरएफ की टीम मृत शरीर की तलाश में लगी है।
मृतक नूर आलम अपने पीछे चार बच्चे औऱ अपनी बीवी को बेसहारा छोर गया,नूर आलम अपने परिवार का इकलौता कर्ता-धर्ता था,ये मज़दूरी कर जो भी लाता था उसी से पूरा परिवार का गुजर-बसर करते थे।


Conclusion:पूर्णिया से आए एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम नूर आलम के मृत शरीर को कल शाम से ही ढूँढ रहे है,पर अभी तक उन्हें सफलता हाथ नही लगी है।एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि पानी की बहाव बहुत ज्यादा है जिसके वजह से ढूंढने में मुश्किल आ रही है, आगे बताया की हमने दो टीम बना ली है जो लगातार बोट से सर्च कर रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.