किशनगंज: जिले के इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 यूक्रेन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. नागरिकों में 3 पुरुष और 2 महिला शामिल है. एसएसबी सुखानी बीओपी के जवानों ने उन सभी को बिना किसी वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में घूमते पाया. पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.
भारतीय सीमा में घूमते नजर आए थे विदेशी
एसएसबी 19वीं बटालियन के सुखानी बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट गोदाक सुकेन के आवेदन में पुलिस को मामले की पूरी सूचना दी गई. सूचना में बताया गया कि 5 विदेशी नागरिक इंडो-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 119 भारतीय सीमा क्षेत्र में घूम रहे थे. सूचना के आधार पर पूछताछ के लिए उन सभी को बीओपी लाया गया था. पूछताछ के दौरान साक्ष्य से संतुष्ट नहीं होने के कारण उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विदेशी नागरिकों से संबंधित मामला होने के कारण नेपाल प्रहरी के वरीय अधिकारी भी थाना पहुंचे थे. थाना पहुंचकर उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन, मामले को बढ़ता देख उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले पर हेडक्वार्टर डीएसपी अजय झा ने बताया कि 5 यूक्रेन नागरिकों ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. फॉरेन एक्ट 1946 के तहत कोर्ट में नागरिकों की पेशी की गई, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
5 यूक्रेन नागरिकों के नाम-
1. मारियाना रुडीक
2. ब्लादिमीर कोवालचक
3. लिलिया कोवालचक
4. ओलेकासन्दर काप्टजेन
5. इवान सिक
यह भी पढ़ें- बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से लगा झटका, जमानत की अर्जी खारिज