ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमा से 5 युक्रेन नागरिक गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल - फॉरेन एक्ट 1946

किशनगंज में भारतीय सीमा के अंदर 5 युक्रेन नागरिकों को घूमते पाया गया. एसएसबी सुखानी बीओपी में पूछताछ के दौरान साक्ष्य से संतुष्ट नहीं होने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, कोर्ट में कार्रवाई के बाद उन्हें किशनगंज जेल भेज दिया गया है.

नागरिक
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:51 PM IST

किशनगंज: जिले के इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 यूक्रेन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. नागरिकों में 3 पुरुष और 2 महिला शामिल है. एसएसबी सुखानी बीओपी के जवानों ने उन सभी को बिना किसी वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में घूमते पाया. पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

भारतीय सीमा में घूमते नजर आए थे विदेशी
एसएसबी 19वीं बटालियन के सुखानी बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट गोदाक सुकेन के आवेदन में पुलिस को मामले की पूरी सूचना दी गई. सूचना में बताया गया कि 5 विदेशी नागरिक इंडो-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 119 भारतीय सीमा क्षेत्र में घूम रहे थे. सूचना के आधार पर पूछताछ के लिए उन सभी को बीओपी लाया गया था. पूछताछ के दौरान साक्ष्य से संतुष्ट नहीं होने के कारण उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

5 यूक्रेन नागरिक गिरफ्तार

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विदेशी नागरिकों से संबंधित मामला होने के कारण नेपाल प्रहरी के वरीय अधिकारी भी थाना पहुंचे थे. थाना पहुंचकर उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन, मामले को बढ़ता देख उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले पर हेडक्वार्टर डीएसपी अजय झा ने बताया कि 5 यूक्रेन नागरिकों ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. फॉरेन एक्ट 1946 के तहत कोर्ट में नागरिकों की पेशी की गई, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

5 यूक्रेन नागरिकों के नाम-
1. मारियाना रुडीक
2. ब्लादिमीर कोवालचक
3. लिलिया कोवालचक
4. ओलेकासन्दर काप्टजेन
5. इवान सिक

यह भी पढ़ें- बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से लगा झटका, जमानत की अर्जी खारिज

किशनगंज: जिले के इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 यूक्रेन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. नागरिकों में 3 पुरुष और 2 महिला शामिल है. एसएसबी सुखानी बीओपी के जवानों ने उन सभी को बिना किसी वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में घूमते पाया. पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

भारतीय सीमा में घूमते नजर आए थे विदेशी
एसएसबी 19वीं बटालियन के सुखानी बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट गोदाक सुकेन के आवेदन में पुलिस को मामले की पूरी सूचना दी गई. सूचना में बताया गया कि 5 विदेशी नागरिक इंडो-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 119 भारतीय सीमा क्षेत्र में घूम रहे थे. सूचना के आधार पर पूछताछ के लिए उन सभी को बीओपी लाया गया था. पूछताछ के दौरान साक्ष्य से संतुष्ट नहीं होने के कारण उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

5 यूक्रेन नागरिक गिरफ्तार

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विदेशी नागरिकों से संबंधित मामला होने के कारण नेपाल प्रहरी के वरीय अधिकारी भी थाना पहुंचे थे. थाना पहुंचकर उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन, मामले को बढ़ता देख उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले पर हेडक्वार्टर डीएसपी अजय झा ने बताया कि 5 यूक्रेन नागरिकों ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. फॉरेन एक्ट 1946 के तहत कोर्ट में नागरिकों की पेशी की गई, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

5 यूक्रेन नागरिकों के नाम-
1. मारियाना रुडीक
2. ब्लादिमीर कोवालचक
3. लिलिया कोवालचक
4. ओलेकासन्दर काप्टजेन
5. इवान सिक

यह भी पढ़ें- बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से लगा झटका, जमानत की अर्जी खारिज

Intro:किशनगंज जिले के इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से गिरफ्तार पांच यूक्रेन नागरिक को आज किशनगंज जेल भेज दिया गया।जिसमें तीन पुरुष व दो महिला शामिल है। पांचों यूक्रेन नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से भारतीय सीमा में बिना किसी वैध दस्तावेज के घूमते पाए जाने पर एसएसबी सुखानी बीओपी के जवानों ने पांचों विदेशी नागरिक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर बीओपी ले आया और पुछताछ किया। विदेशी नागरिकों से भारतीय सीमा में प्रवेश को लेकर प्रमाण की मांग की गई तो उन लोगों ने मोबाइल पर नेपाल का वीजा दिखाया।साक्ष्य से संतुष्ट ना होने पर एसएसबी ने पुलिस के हवाले सभी विदेशी नागरिकों को कार्यवाही हेतु सौंप दिए।

बाइटः अजय झा,हेडक्वार्टर डीएसपी


Body:एसएसबी 19वी बटालियन के सुखानी बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट गोदाक सुकेन के द्वारा दी गई पुलिस को आवेदन में बताया गया है कि 14 नवंबर को समय लगभग 4:30 बजे ओपी पोस्ट से सूचना मिली कि पांच विदेशी नागरिक सुखानी स्थित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घूम रहे हैं। जो भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 119 भारतीय सीमा क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर बीओपी सुखानी के द्वारा इनसे पूछताछ हेतु बीओपी में लाया गया। पूछताछ में संतुष्ट नहीं होने पर पांचों विदेशी नागरिक की सूचना संबंधित थाना सुखानी के थाना प्रभारी को दिया गया और पांचो विदेशी नागरिक को एस एस बी सुखानी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सभी विदेशी नागरिकों से पुछताछ के दौरान पता चला ये लोग घुमने के मकशद से नेपाल के बनियानी मे अपने दोस्त नतालिया जो कि नेपाल के बनियानी जिला झापा के हाँली फिल्ड विद्यालय मे एक शिक्षिका है। और उनके यहां सभी विदेशी नागरिक रुके हुए थे। और नेपाल नंबर के दो मोटरसाइकिल पर घुम रहे थे इसी दौरान भारतीय सीमा पर 05 लोग प्रवेश कर गये। एसएसबी ने आवेदन पर बताया है इनके पास से कोई भी वैध कागजात की प्राप्ति नहीं हुई है। सभी विदेशी नागरिकों मोबाइल फोन में इनके पासपोर्ट तथा वीजा के प्रति छाया की प्राप्ति हुई। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि भूलवश से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।सभी विदेशी नागरिक यूक्रेन पासपोर्ट के साथ नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से नेपाल के झापा जिला अंतर्गत बनियानी मे अपने दोस्त नतालीया के पास आए थे।पांचो यूक्रेन नागरिकों का नाम क्रमशः 1मारियाना रुडीक,पासपोर्ट नंबर-UKR FS801463, वीजा नंबर-IB 110783,, 2 ब्लादिमीर कोवालचक पासपोर्ट नंबर-UKR FL684232, वीजा नंबर-IB 110783,, 3 लिलिया कोवालचक पासपोर्ट नंबर-UKR F3306725, वीजा नंबर-IB 110782,, 4,ओलेकासन्दर काप्टजेन पासपोर्ट नंबर-UKR FM411436 वीजा नंबर-IB 086526,, 5,इवान सिक पासपोर्ट नंबर-UKR FN882764 वीजा नंबर-IB 301782


Conclusion:वही इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विदेशी नागरिकों से मामला जुड़ा होने के कारण नेपाल प्रहरी के भी वरीय अधिकारी शुक्रवार को सुकानी थाना पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।लेकिन मामला बड़ता देख नेपाल प्रहरी खाली हाथ लोट गये। वहीं इस मामले हेडक्वार्टर डीएसपी अजय झा ने बताया की भारत सीमा पर पांच यूक्रेन नागरिक अवैध तरीके से प्रवेश कर गया था जिसे एसएसबी ने हिरासत मे लिया था और सभी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारन पांचो यूक्रेन नागरिक के खिलाफ जिले के सुखानी थाना मे केश नंबर 23/19 दिनांक 15-11-19 U/S-14(A), फॉरेन एक्ट 1946 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से पांचों विदेशी नागरिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं डीएसपी ने बताया की मामला विदेश से होने के कारन मामला का जांच किया जा रहा है आखिर किस कारन से भारतीय सीमा पर प्रवेश किया है,इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं यूक्रेन नागरिक को जिस जगह से हिरासत में लिया गया है उस जगह दोनों देश भारत व नेपाल का सूदूर ग्रामीण क्षेत्र है।ऐसे मे पांचो यूक्रेन नागरिक उस जगह क्यूँ और किस लिए आया था ऐही सवालिया निशान खड़ा किया है।जिसकी जांच पुलिस और दुसरे जांच केंद्रीय एजेंसी कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.