किशनगंज: प्रदेश में लगातार प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेनों की आने का सिलसिला जारी है. शनिवार को किशनगंज 3 स्पेशल ट्रेन पहुंची. पहला सुबह 10:30 बजे हरियाणा के हिसार से 350 प्रवासी लोगों को लेकर किशनगंज पहुंची. वहीं, दूसरी और तीसरी अलीगढ़ और लुधियाना से पहुंची.
अलीगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली स्पेशल ट्रेन शाम 4 बजे किशनगंज पहुंची. इसमें सवार 180 छात्र-छात्रा किशनगंज उतरे. सभी छात्र छात्राएं लॉक डाउन के वजह से अलीगढ़ में फंसे हुए थे. किशनगंज पहुंचते ही सभी का चेहरा खिल उठा. वो ईद के मौका पर घर पहुंच गए. सभी स्टूडेंटों का स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कर बसों में बैठाकर जिला प्रशासन सभी को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. वहां सभी का मेडिकल चेकअप करने के बाद सभी को होम क्वारंटीन के लिए घर भेज दिया जाएगा. जबकि तीसरी ट्रेन रात के 9 बजे लुधियाना से लगभग 13 सौ यात्रियों को लेकर पहुंची.
स्पेशल ट्रेनों को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन किशनगंज स्टेशन पर पहुंच रही स्पेशल ट्रेनों को लेकर अलर्ट रहा. हेड क्वार्टर डीएसपी अजय झा के नेतृत्व में स्टेशन परिसर पर ट्रेन के हर बागी के सामने सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. लाइन लगाकर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद बसों के माध्यम से संबंधित प्रखंड और जिला के क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया. वही, नगर परिषद के तरफ से सभी प्रवासी लोगों के सामानों का सैनिटाइज किया गया. ट्रेन आने से पहले और जाने के बाद दो राउंड पूरे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म को भी सैनिटाइज किया गया.