खगड़िया: जिले में अपराधी के हौसले काफी बुलंद हैं. अपराधियों को पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है. ताजा मामला जिले के अलौली थाना क्षेत्र के स्तघटा गांव का है. जहां एक मामूली विवाद में अपराधियों ने दूध व्यवसायी प्रद्युमन यादव के सिर में गोली मार दिया. गोली लगने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
बताया जाता है कि मृतक युवक का गांव के किसी युवक से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मारपीट होने लगी. इसी बीच एक-दूसरे को धमकाने के कारण दूसरे पक्ष के युवक ने कट्टा निकाल कर गोली चला दिया. गोली युवक के सर में जाकर लग गई. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही अपराधी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई. वहीं, इस मामले को लेकर खगड़िया एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. हम शिकायत दर्ज करने का इंतजार कर रहे हैं.