ETV Bharat / state

भारी बारिश के बावजूद खगड़िया में मतदाताओं ने जमकर की वोटिंग - Voting in Khagaria

खराब मौसम के बावजूद खगड़िया में भारी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान महिला मतदाताओं का तादाद भी काफी देखी गयी. मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. पढ़ें पूरी खबर.

खगड़िया
खगड़िया
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:18 PM IST

खगड़िया: मौसम की बेरुखी व भारी बारिश के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में पंचायत की सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में बेकरारी साफ देखी गई. पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के चौथे चरण में जिले के गोगरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 व 14 के 13 पंचायतों में 383 पदों के लिए 174 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है.

ये भी पढ़ें: जमुई: पहली बार नक्सल प्रभावित इलाके में जमकर हुई वोटिंग, बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट

सुबह से हो रही लगातार बारिश के बीच मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के कम पहुंचने की आशंका गलत साबित हुई. गांव की सरकार बनाने में तमाम परेशानियों के बीच मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए नजर आए. इस क्रम में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं की भी लंबी कतारें देखने को मिलीं. महिला मतदाताओं में भी गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखा गया.

मतदान के दौरान बन्नी पंचायत के बूथ संख्या 1 पर जल जमाव की स्थिति बनी रही. इसके बावजूद मतदाताओं ने पानी में ही कतारबद्ध होकर लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह दिखाते हुए अपनी भागीदारी निभायी. हालांकि जलजमाव से मतदाताओं के साथ ही चुनाव कर्मियों को भी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान वैशाली में झड़प और गोलीबारी, कई लोग गिरफ्तार

जिला प्रशासन ने शहरौन स्थित मतदान केन्द्र तक नदी पार के मतदाताओं के लिए निःशुल्क 4 नावों की व्यवस्था की थी. बारिश के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया था. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए थे.

105 गश्ती दल अधिकारी, 26 सेक्टर व सात जोनल अधिकारी के अलावा 13 कलस्टर के अधिकारियों की तैनाती की गई थी. साथ ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी निरंतर भ्रमण कर विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः पूर्वी-पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और औरंगाबाद के चार बूथों पर दोबारा मतदान

खगड़िया: मौसम की बेरुखी व भारी बारिश के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में पंचायत की सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में बेकरारी साफ देखी गई. पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के चौथे चरण में जिले के गोगरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 व 14 के 13 पंचायतों में 383 पदों के लिए 174 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है.

ये भी पढ़ें: जमुई: पहली बार नक्सल प्रभावित इलाके में जमकर हुई वोटिंग, बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट

सुबह से हो रही लगातार बारिश के बीच मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के कम पहुंचने की आशंका गलत साबित हुई. गांव की सरकार बनाने में तमाम परेशानियों के बीच मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए नजर आए. इस क्रम में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं की भी लंबी कतारें देखने को मिलीं. महिला मतदाताओं में भी गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखा गया.

मतदान के दौरान बन्नी पंचायत के बूथ संख्या 1 पर जल जमाव की स्थिति बनी रही. इसके बावजूद मतदाताओं ने पानी में ही कतारबद्ध होकर लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह दिखाते हुए अपनी भागीदारी निभायी. हालांकि जलजमाव से मतदाताओं के साथ ही चुनाव कर्मियों को भी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान वैशाली में झड़प और गोलीबारी, कई लोग गिरफ्तार

जिला प्रशासन ने शहरौन स्थित मतदान केन्द्र तक नदी पार के मतदाताओं के लिए निःशुल्क 4 नावों की व्यवस्था की थी. बारिश के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया था. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए थे.

105 गश्ती दल अधिकारी, 26 सेक्टर व सात जोनल अधिकारी के अलावा 13 कलस्टर के अधिकारियों की तैनाती की गई थी. साथ ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी निरंतर भ्रमण कर विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः पूर्वी-पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और औरंगाबाद के चार बूथों पर दोबारा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.