खगड़िया: पूरा देश जहां करोना संक्रमण महामारी से परेशान है. वहीं जिले में दो शिक्षक क्वॉरेंटाइन कैंप में ही आपस में भिड़ गए. बात कहासुनी से शुरू हुई और फिर मारपीट होने लगी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक सरकारी शिक्षक दूसरे सरकारी शिक्षक को पटक कर उसकी छाती पर चढ़ गया है.
क्वॉरेंटाइन कैंप का मामला
इस वीडियो के बारे बताया जा रहा है कि यह मामला खगड़िया के बापू मध्य विद्यालय के क्वॉरेंटाइन कैंप का है. शिक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद को पहले कैंप का प्रभारी बनाया गया था. लेकिन फिर सुभाष चंद्र प्रसाद को दूसरे जगह ड्यूटी दे दी गई. जिसके बाद अमरकांत शरण को क्वॉरेंटाइन कैंप का नया प्रभारी बनाया गया.
जांच में जुटा शिक्षा विभाग
अमर कांत शरण शिक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद से प्रभार लेने में देरी कर रहे थे. जिससे गुस्सा होकर सुभाष चंद्र प्रसाद ने अमरकांत शरण के साथ मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है.