खगड़िया: जिले के पसराहा थाना इलाके के बगुलवा ढाला के पास सड़क हादसे में 2 ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. दोनों ट्रकों में से एक ट्रक को एक रेलकर्मी चला रहे था. वहीं, दूसरे ट्रक में ट्रक चालक सहित उपचालक सवार था. जहां सभी भीषण हादसे का शिकार हो गए.
ट्रकों की आमने-सामने में हुई टक्कर
दरअसल, दोनों ट्रक विपरीत दिशा में एक-दूसरे के सामने आ रहे थे. जिस दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 1 रेलकर्मी के साथ दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृत रेलकर्मी के परिजन ने बताया कि रेलकर्मी विजय कुमार धनबाद से रेल सामग्री को लोड कर के बरौनी जा रहा था. वहीं, दूसरा ट्रक सहरसा से भागलपुर जा रहा था.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पसराहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी के शवों को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.