खगड़िया: जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने बताया कि प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले कोरोना एक भी मरीज नहीं थे. लेकिन प्रवासियों के आने साथ आज यानी मंगलवार को 11 केस सामने आए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि कुल अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि सभी संक्रमित लोग क्वारंटीन सेंटर में हैं. डीएम आलोक ने कहा कि उक्त 11 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
![Khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kha-02-coronapatient-script-2020-7205046_12052020180142_1205f_02564_1016.jpg)
बिहार में 801 कोरोना केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के मामले में बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में अब तक कुल 801 मामला सामने आया है. जिसमें 6 की मौत हो गई है. वहीं, प्रवासियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.