खगड़िया: जिले के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र के कुढ़ा घाट पर एक 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मौत की खबर से इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना पाते ही मड़ैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: मधुबनीः गेहूंमा नदी में डूबकर बच्ची की मौत, बुधवार से तालाश कर रही थी SDRF की टीम
किशोर भैंस लेकर गया था कुढ़ा घाट
बताया जाता है कि मड़ैया निवासी दीना यादव का 15 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार ग्रामीणों के साथ भैंस लेकर कुढ़ा घाट गया था. इस दौरान वह अपनी भैंस को पानी में धोने के बाद अन्य साथियों के साथ नदी में स्नान करने लगा. इसी दौरान वह नहाने के दौरान सिंटू कुमार गहरे पानी में चला गया. हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने सिंटू के डूबने पर शोर मचाया.
मिलेगा उचित मुआवजा
शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पानी में किशोर की खोजबीन की जाने लगी. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद परिजनों ने सिंटू कुमार के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला. वहीं, घटना की खबर मिलते ही सीओ अंशु प्रसून घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.