खगड़िया: कोटा से बच्चों का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है. देश भर में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में खगड़िया के भी सैकड़ों छात्र कोटा में फंसे हुए थे. अब जब खगड़िया के बच्चे कोटा से लौटने लगे हैं तो अभिभावक ने राहत की सांस ली है.
यहां अपने बच्चों को देखने के लिए अभिभावकों की भीड़ लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने समझाया कि बच्चों का अभी स्क्रीनिंग होगा उसके बाद ही तय किया जायगा की बच्चे क्वारंटीन सेंटर में रहंगे या होम क्वारंटीन किए जाएंगे.
अभिभावकों ने ली राहत की सांस
कोटा से आने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि जब से देशभर में लॉकडाउन हुआ तब से हम हम परेशान थे. इधर बच्चे भी परेशान हो रहे थे. कोटा में बच्चों को खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही थी. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. अब सरकार ने उचित कदम उठाया है. बच्चों को लाया जा रहा है. जिसके बाद हम राहत की सांस ले पा रहे हैं. बच्चों को हम तक पहुंचाकर सरकार ने सरहानीय काम किया है.