ETV Bharat / state

खगड़िया: पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र, कई दिनों से चल रहा है आंदोलन - खगड़िया में पुल बनाने के लिए आंदोलन

जिला प्रखंड अंतर्गत खड़गी तिरासी पुल के लिए कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन का नेत्तृत्व कर रहे युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अब ये आंदोलन अपने आखिरी सिमा पर आ गई है.

protested to build bridge in khagadia
पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 8:21 PM IST

खगड़िया: जिले में पुल बनाने के लिए मुहिम बढ़ती जा रही है. इसको लेकर बुधवार को विद्यालय के हजारों छात्र और छात्राओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया. खड़गी तिरासी के आस-पास के विद्यालय के छात्र कई किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

इस आंदोलन में सरकार के खिलाफ नारा ना लगा कर बच्चों ने सरकार के पक्ष में नारे लगाए और बैनर पर नीतीश चाचा, रामविलास पासवान चाचा लिख कर पुल की मांग की.

कई दिनों से चल रहा है आंदोलन
बता दें कि जिला प्रखंड अंतर्गत खड़गी तिरासी पूल के लिए कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन का नेत्तृत्व कर रहे युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अब ये आंदोलन अपने आखिरी सीमा पर आ गई है. सरकार को शर्म महूसस करना चाहिए कि पुल के लिए बच्चे सड़क पर उतर आए हैं.

पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र

ये भी पढ़ें: पटना: बक्सर में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ राजद का आक्रोश मार्च

'नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल है'
इस आंदोलन में अलौली विधानसभा के विधायक चंदन राम ने भी भाग लिया. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल है. जब 2016 में आरजेडी सरकार में आई थी, तब इस पुल के लिए मैंने विधानसभा में आवाज उठाया था और बिल पास भी हो गई थी. लेकिन सरकार से हटने के बाद इस पुल को रोक दिया गया और आज तक इस पर बात नहीं हुई.

खगड़िया: जिले में पुल बनाने के लिए मुहिम बढ़ती जा रही है. इसको लेकर बुधवार को विद्यालय के हजारों छात्र और छात्राओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया. खड़गी तिरासी के आस-पास के विद्यालय के छात्र कई किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

इस आंदोलन में सरकार के खिलाफ नारा ना लगा कर बच्चों ने सरकार के पक्ष में नारे लगाए और बैनर पर नीतीश चाचा, रामविलास पासवान चाचा लिख कर पुल की मांग की.

कई दिनों से चल रहा है आंदोलन
बता दें कि जिला प्रखंड अंतर्गत खड़गी तिरासी पूल के लिए कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन का नेत्तृत्व कर रहे युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अब ये आंदोलन अपने आखिरी सीमा पर आ गई है. सरकार को शर्म महूसस करना चाहिए कि पुल के लिए बच्चे सड़क पर उतर आए हैं.

पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र

ये भी पढ़ें: पटना: बक्सर में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ राजद का आक्रोश मार्च

'नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल है'
इस आंदोलन में अलौली विधानसभा के विधायक चंदन राम ने भी भाग लिया. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल है. जब 2016 में आरजेडी सरकार में आई थी, तब इस पुल के लिए मैंने विधानसभा में आवाज उठाया था और बिल पास भी हो गई थी. लेकिन सरकार से हटने के बाद इस पुल को रोक दिया गया और आज तक इस पर बात नहीं हुई.

Intro:खगड़िया में पूल के लिए मुहम बढ़ती जा रही है आज विद्यालय के हजारों छात्र व छात्राय सड़क पर उतर आये आंदोलन करने


Body:खगड़िया में पूल के लिए मुहम बढ़ती जा रही है आज विद्यालय के हजारों छात्र व छात्राय सड़क पर उतर आये आंदोलन करने।
खगड़िया प्रखंड अंतर्गत खड़गी तिरासी पूल के लिए कई दिनों से आंदोलन चल रही है। आज खड़गी तिरासी के आस पास के जितने विद्यालय है उसके छात्र व छात्राय कई किलोमीटर पैदल चल कर जिला अधिकारी के पास आय व ज्ञापन सौपे। इस आंदोलन में कई अलग सा चीज देखने को मिला जैसे कि सरकार के खिलाफ नारा ना लगा कर कर सरकार के पक्ष में नारे लगे व बैनर पर नीतीश चाचा रामविलास पासवान चाचा लिख कर बच्चे पूल की मांग करते हुए दिखाई दिए। इस आंदोलन के निर्त्तत्व कर रहे युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अब ये आंदोलन अपने आखिरी सिमा पर आ गई है।सरकार को शर्म महूसस करना चाहिए कि पूल के लिए बच्चे सड़क पर उतर आए। वंही जिस क्षेत्र में ये पूल की मांग है वो अलौली विधानसभा में पड़ता है अलौली विधानसभा के विधायक चंदन राम ने भी इस आंदोलन में भाग लिया व नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल है। जब 2016 में आरजेडी सरकार में आई थी तब इस पूल के लिए मैन विधानसभा में आवाज उठाया था और पूल पास भी हो गई थी लेकिन सरकार से हटने के बाद इस पूल को रोक दिया गया और आज तक इस पर बात नही हुई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.