ETV Bharat / state

खगड़िया : सुपुर्द-ए-खाक हुए माड़र के लाल जावेद, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब - jammu kashmir

सेना के जवानों ने दी खगड़िया के शहीद मो. जावेद अली को सलामी, आंधी और बारिश के बीच शहीद के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब, माड़र की कब्रिस्तान में दफन किए गए गांव के लाल

शहीद को श्रद्धांजलि देते लोग
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 8:14 AM IST

खगड़िया: शहीद लांस नायक मो. जावेद अली के अंतिम दर्शन के लिए दक्षिण माड़र में जन सैलाब उमड़ पड़ा. दानापुर पटना से सैन्य वाहन में शहीद का शव नौ बजकर पांच मिनट पर उनके पैतृक गांव दक्षिण माड़र के लिए चला हाजीपुर, बेगूसराय होते हुए शहीद का शव चार बजे के आसपास दक्षिण माड़र पहुंचा.

गांव में शहीद प्रभु नारायण पार्क में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शव को रखा गया. यहां से शव यात्र रणखेत मैदान पहुंची. जहां शहीद के शव को सलामी दी गई. इस मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव, डीएम अनिरुद्ध कुमार, एडीएम शत्रुंजय मिश्र, डीडीसी रामनिरंजन सिंह, ऑपरेशन एएसपी राजकुमार राज, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव और वीआइपी के मुकेश सहनी ने शहीद के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद जावेद सुपुर्द-ए-खाक

आंधी - तूफान के बीच सुपुर्द-ए-खाक
आंधी और बारिश के बावजूद अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. हाथों में तिरंगा लिए हुए लोग जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद जावेद तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. रणखेत से शव यात्र शहीद के माड़र दक्षिण के ईदगाह मुहल्ला स्थित आवास पर पहुंची.

2
तिरंगा लेकर अंतिम यात्रा में पहुंचे लोग

माहौल गमगीन
यहां शव के पहुंचते ही परिजनों के कंद्रन से माहौल गमगीन हो उठा. इसके बाद जनाजे की नमाज पढ़ी गई. शहीद का जनाजा बड़ी कब्रिस्तान माड़र पहुंचा. यहां शहीद मो. जावेद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शहीद के पिता मो. बकरुद्दीन से हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. और शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की बात कही.

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

कब की है घटना
बता दें कि कि 10 जून को पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी. जिसमें भारतीय सेना के जवान मो. जावेद शहीद हो गए थे. जिसके बाद विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया.

खगड़िया: शहीद लांस नायक मो. जावेद अली के अंतिम दर्शन के लिए दक्षिण माड़र में जन सैलाब उमड़ पड़ा. दानापुर पटना से सैन्य वाहन में शहीद का शव नौ बजकर पांच मिनट पर उनके पैतृक गांव दक्षिण माड़र के लिए चला हाजीपुर, बेगूसराय होते हुए शहीद का शव चार बजे के आसपास दक्षिण माड़र पहुंचा.

गांव में शहीद प्रभु नारायण पार्क में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शव को रखा गया. यहां से शव यात्र रणखेत मैदान पहुंची. जहां शहीद के शव को सलामी दी गई. इस मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव, डीएम अनिरुद्ध कुमार, एडीएम शत्रुंजय मिश्र, डीडीसी रामनिरंजन सिंह, ऑपरेशन एएसपी राजकुमार राज, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव और वीआइपी के मुकेश सहनी ने शहीद के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद जावेद सुपुर्द-ए-खाक

आंधी - तूफान के बीच सुपुर्द-ए-खाक
आंधी और बारिश के बावजूद अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. हाथों में तिरंगा लिए हुए लोग जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद जावेद तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. रणखेत से शव यात्र शहीद के माड़र दक्षिण के ईदगाह मुहल्ला स्थित आवास पर पहुंची.

2
तिरंगा लेकर अंतिम यात्रा में पहुंचे लोग

माहौल गमगीन
यहां शव के पहुंचते ही परिजनों के कंद्रन से माहौल गमगीन हो उठा. इसके बाद जनाजे की नमाज पढ़ी गई. शहीद का जनाजा बड़ी कब्रिस्तान माड़र पहुंचा. यहां शहीद मो. जावेद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शहीद के पिता मो. बकरुद्दीन से हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. और शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की बात कही.

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

कब की है घटना
बता दें कि कि 10 जून को पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी. जिसमें भारतीय सेना के जवान मो. जावेद शहीद हो गए थे. जिसके बाद विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया.

Intro:लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
10 जून की रात कश्मीर के पुंज में पाकिस्तान के तरफ से हुए सीजफायर में शाहिद हुए लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर खगड़िया के माड़र गांव के ईदगाह मोहल्ला में पहुचा।


Body:लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
10 जून की रात कश्मीर के पुंज में पाकिस्तान के तरफ से हुए सीजफायर में शाहिद हुए लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर खगड़िया के माड़र गांव के ईदगाह मोहल्ला में पहुचा। शहीद के पार्थिव शरीर को गांव के मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही इसी मैदान पर जनाजे का नमाज अता किया जा रहा है।जंहा पर जिले के सभी जगह से आये लोगो की भीड़ लगी है।शहीद मो.जावेद के अंतिम अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी है। बता दे कि बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी शहीद के घर पहुंच कर शाहिद की पत्नी व माता-पिता को सान्तवना दे रहे है।आप को बता दे कि शाहिद को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद गांव के ही ईदगाह के पास कब्र में सुपरते ए खाक किया जायेगा
कुदरत भी शहीद मो जावेद के अंतिम विदाई में आंसू गिराया शहीद मो.जावेद को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ ही मौसम ने करवट ली और शाम के 5 बजे ही घोर अंधेरा के साथ अंधी तूफान आ गया जिसके बाद जल्दी जल्दी शहीद के पार्थिव शरीर को उठा कर घर ले जाया गया


Conclusion:
Last Updated : Jun 13, 2019, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.