खगड़ियाः जिले के परबत्ता थाना इलाके के कबेला गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर परबत्ता थाना पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक मृतक व्याक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बहरहाल स्थानीय परबत्ता थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परबत्ता पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी है.
जल्द होगा हत्या की वजह का खुलासा
परबत्ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह और मृतक की पहचान का जल्द पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है.