खगड़िया: बिहार के खगड़िया में बीते 8 घंटे से भी ज्यादा समय से राजेन्द्र चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों और खगड़िया पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathicharge in Khagaria) के बाद बल प्रयोग कर राजेन्द्र चौक को खाली करवाया. दरअसल, पुलिस पर पथराव के बाद पुलिस ने आक्रामक तेवर दिखाये और बलप्रयोग किया. बता दें कि खगड़िया में दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन को लेकर उपजे विबाद को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा पिछले आठ घंटा से शहर के प्रसिद्ध राजेन्द्र चौक को जाम करके रखा गया था. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रूप उस समय अख्तियार कर लिया जब लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Sindoor Khela : छपरा में सिंदूर खेला कर महिलाओं ने माता दुर्गा को किया विदा
खगड़िया के राजेंद्र चौक पर हंगामा मामले में 29 नामजद में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले दो एफआईआर हुआ है.
खगड़िया में लाठीचार्ज: उपद्रवियों को खदेड़े जाने के बाद भारी संख्या में राजेन्द्र चौक पर पुलिस की तैनाती की गई है. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. विवाद की वजह मूर्ति विसर्जन में प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बताई जा रही है. बुधवार की रात को ही पूजा समिति ने पानी कम होने को लेकर मूर्ति विसर्जन से मना कर दिया. उन्होंने प्रशासन से अपील की बैरिकेडिंग से आगे विसर्जन की अनुमति दी जाए. लेकिन प्रशासन तैयार नहीं हुआ. जिसको लेकर कुछ लोगों ने राजेन्द्र चौक को पिछले 8 घंटे तक जाम कर दिया. मामला तब बिगड़ा जब स्थिति को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस की टीम पर पथराव हो गया.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: हालांकि फिर प्रशासन और स्थानीय लोगों के मदद से मूर्ति विसर्जन किया गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को समाप्त करवाया. एसडीओ का कहना है कि पूरे विधि-विधान के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया. लेकिन कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल मौके पर अभी भी तनाव है जिसको देखते हुए शहर में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है.
''प्रशासन तय नियम के अनुसार पूरे विधि-विधान के साथ मूर्ति विसर्जन करवा रहा है. कुछ लोग इस मामले में अफवाह फैला रहे हैं जिसके खिलाफ पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है''- अमित अनुराग, एसडीओ, खगड़िया