खगड़िया: बिहार के लोग जहां भी जाते हैं अपनी काबलियत से अपना डंका बजवाते हैं. प्रदेश के अंदर ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में बिहार की प्रतिभा आपको देखने को मिल जाएगी. बिहारियों ने अपने जौहर को कई बार अलग-अलग क्षेत्रों में साबित किया है. लेकिन इस बार दूसरे राज्य के एक शख्स ने बिहार में आकर अपना जौहर दिखाया है, जिसे देख सभी दंग रह गए. दरअसल खगड़िया में अगुवानी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे. उसी दौरान पंजाब से आए पहलवान कर्नाल सिंह (Punjab Wrestler Lifts Tractor In Khagaria ) ने अपना अनोखा करतब दिखाया.
पढ़ें- VIDEO: गया में वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, लोग जमकर कर रहे तारीफ
दरअसल, उस वक्त लोगों की निगाहें थम गईं जब एक पहलवान ने अपने दोनों हाथों से ट्रैक्टर को उठा दिया और खुद पर ट्रैक्टर चलवाने लगा. जिसे देखने के लिए वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. पहलवान ने पहले ट्रैक्टर को उठा लिया, फिर ट्रेक्टर को अपने ऊपर चढ़वा लिया. खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के अगुआनी गंगा घाट पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी में माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. यहां पर मेला जैसा नजारा होता है. वहीं कई वर्षो से खगड़िया में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन (Wrestling Competition In Khagaria) किया जाता है. जिसमें देश भर से पहलवान पहुंचकर अपनी पहलवानी दिखा रहे थे. इसी दौरान लोग पंजाब से पहुंचे इस पहलवान के करतब को देख हैरान रह गए.
पढ़ें- International Yoga Day: नन्हा 'योगी' ने सबको किया हैरान, वीडियो में देखें योग के करतब
पंजाब से आए पहलवान कर्नाल सिंह ने पहले भारी भरकम ट्रैक्टर को अपने दोनों हाथ से उठा लिया जिसके बाद ट्रैक्टर का पहिया हवा में घुमने लगता है. इतने पर ही पहलवान नहीं रूकता है. बल्कि अपने ऊपर पहले ट्रैक्टर का आगे का पहिया चढवाता है और फिर देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर उसके शरीर के ऊपर से चढ़कर दूसरी तरफ गुजर जाता है. फिर पहलवान कर्नाल सिंह (wrestler karnal singh) खड़े होकर सभी का अभिवादन करता है. मौके पर मौजूद सभी लोगों ने कुश्ती का भी आनंद लिया और पहलवान के करतब के लिए तालियां बजती रही.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP