खगड़िया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झपटमार गिरोह का पर्दाफाश किया है. शुक्रवार को गोगरी पुलिस ने झपटमार गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 2 बाइक बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक कई दिनों से पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी.
झपटमार गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
गोगरी थाना प्रभारी राघवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रजिस्ट्री चौक के पास कुछ झपटमार गिरोह के सदस्य अपराध की योजना बना रहे हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने 4 झपटमार गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. जिनके पास से दो चोरी के बाइक बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
'कई जगह दे चुके हैं घटना को अंजाम'
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि वे 20 से ज्यादा जगह झपटमार की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जिनमें पूर्णिया, सुपौल, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, बेतिया, कटिहार समेत पश्चिम बंगाल के आसनसोल और यूपी के बनारस का नाम शामिल है. अपराधियों का नाम प्रेम कुमार, विशाल कुमार, रविंद्र कुमार और सुमित कुमार का नाम शामिल है. जो कटिहार के नया टोला का रहने वाला है.