खगड़िया: जिले में स्थानीय कोविड-19 ट्रीटमेंट केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. मृतक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान प्रसिद्ध कवि सह प्रधानाध्यापक के रूप में की गई है. उनकी मौत की पुष्टि डीएम आलोक रंजन घोष ने की.
बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक 6 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से उन्हें इलाज के लिए ट्रीटमेंट केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था. वो ईवीएम फर्स्ट लेवल जांच कार्य में मास्टर ट्रेनर थे.
जिला प्रशासन ने करवाया वेयर हाउस को सैनिटाइज
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हैदराबाद से ईवीएम जांच के लिए खगड़िया आए आधे दर्जन इंजीनियर में से दो इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हीं दोनों इंजीनियरों के साथ प्रधानाध्यापक ने काम किया था. प्रधानाध्यापक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एफएलसी कार्य में लगे सभी ट्रेनर ने ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेक करने से इंकार कर दिया. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस को सैनिटाइज करवाया गया था.