खगड़िया: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव खगड़िया पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इसके अलावा बीते दिनों यहां नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मिले. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.
हमेशा साथ रहने का आश्वासन
पूर्व सांसद ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार ने ना नाव दी है और ना ही राशन मुहैया कराया जा रहा है. बाढ़ से डूबे गांवो में महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिजनों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और आगे भी साथ रहने का आश्वासन दिया.
सरकार की व्यवस्था पर सवाल
पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री कोरोना वायरस का बहाना बनाकर घरों में कैद हैं. ऐसे में बिहार की जनता चारों तरफ से आफत से घिरी है. एक तरफ कोरोना का खौफ तो दूसरी तरफ बाढ़ का दंश. इन सब से अगर कोई बच जा रहा है तो अपराधी उन्हें अपनी गोलियों का शिकार बना रहे हैं.
नाव हादसों के लिए सरकार जिम्मेदार
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता मर रही है और सरकार क्वारंटीन हो गई है. सांसद ने खगड़िया में हुए नाव हादसे को भी सरकार की गलती बताया. पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार नाव वालों को पैसे नहीं दे रही. लालच में आकर नाविक जरूरत से ज्यादा सवारी बिठा लेते हैं. इस वजह से ऐसी घटना आए दिन हो रही है.