ETV Bharat / state

खगड़िया: करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरोकार भवन उद्घाटन के बाद से बंद, लोग हो रहे परेशान

साल 2017 के जनवरी महीने में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां आये थे और इसका उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने पंचायत के लोगों से वादा किया था कि अब आप लोगों को खगड़िया मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सारा काम एक यहीं से हो जायेगा.

पंचायत भवन
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 3:18 PM IST

खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से उद्घाटन किया गया पंचायत सरोकार भवन जब से बना है, तब से बंद पड़ा है. साल 2016 में नीतीश कुमार ने खुद खगड़िया आकर यहां के चौथम पंचायत के तेलोछ गांव में 1.50 करोड़ की लागत से बने पंचायत सरोकार भवन का उद्घाटन किया था. तमाम तरह के वादे किए थे कि पंचायत के लोगों को इससे फायदा होगा. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री का किया हुआ वादा उन्हीं के साथ वापस लौट गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण
इस पंचायत सरोकार भवन में करीब 20 तरह के अलग-अलग काम होने की बात कही जाती है. जैसे जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज का काम, आवासीय और भी बहुत सारे काम. लेकिन ग्रामीणों का सीधा कहना है कि ये ना कभी खुलता है और ना कभी यहां कोई काम होता है. यहां कभी कोई कर्मचारी, सरपंच या मुखिया नहीं आता है. हमे आज भी वहीं से काम कराना पड़ता है, जहां 2 साल या 3 साल पहले कराना होता था.

खगड़िया में 1.50 करोड़ की लागत से बना पंचायत भवन सालो से है बंद

मुख्यमंत्री का हुआ था आगमन
साल 2017 के जनवरी महीने में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां आये थे और इसका उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने पंचायत के लोगों से वादा किया था कि अब आप लोगों को खगड़िया मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सारा काम यहीं से हो जायेगा. लेकिन ये सारी बातें अब भी सपना बनकर ही रह गईं हैं.

1.50 करोड़ की लागत से बना है भवन
जानकारी के मुताबिक लगभग 1.50 करोड़ की लागत से आधुनिक तरीके से इस भवन को बनाया गया है. लेकिन सब व्यर्थ साबित होता हुआ दिख रहा है. खगड़िया जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया.

खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से उद्घाटन किया गया पंचायत सरोकार भवन जब से बना है, तब से बंद पड़ा है. साल 2016 में नीतीश कुमार ने खुद खगड़िया आकर यहां के चौथम पंचायत के तेलोछ गांव में 1.50 करोड़ की लागत से बने पंचायत सरोकार भवन का उद्घाटन किया था. तमाम तरह के वादे किए थे कि पंचायत के लोगों को इससे फायदा होगा. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री का किया हुआ वादा उन्हीं के साथ वापस लौट गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण
इस पंचायत सरोकार भवन में करीब 20 तरह के अलग-अलग काम होने की बात कही जाती है. जैसे जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज का काम, आवासीय और भी बहुत सारे काम. लेकिन ग्रामीणों का सीधा कहना है कि ये ना कभी खुलता है और ना कभी यहां कोई काम होता है. यहां कभी कोई कर्मचारी, सरपंच या मुखिया नहीं आता है. हमे आज भी वहीं से काम कराना पड़ता है, जहां 2 साल या 3 साल पहले कराना होता था.

खगड़िया में 1.50 करोड़ की लागत से बना पंचायत भवन सालो से है बंद

मुख्यमंत्री का हुआ था आगमन
साल 2017 के जनवरी महीने में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां आये थे और इसका उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने पंचायत के लोगों से वादा किया था कि अब आप लोगों को खगड़िया मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सारा काम यहीं से हो जायेगा. लेकिन ये सारी बातें अब भी सपना बनकर ही रह गईं हैं.

1.50 करोड़ की लागत से बना है भवन
जानकारी के मुताबिक लगभग 1.50 करोड़ की लागत से आधुनिक तरीके से इस भवन को बनाया गया है. लेकिन सब व्यर्थ साबित होता हुआ दिख रहा है. खगड़िया जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया.

Intro:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से उद्घाटन किया गया पंचायत सरोकार भवन जब से बना तब से बंद पड़ा है।साल 2016 में नीतीश कुमार खुद आ कर खगड़िया के चौथम पंचायत के तेलोछ गांव में 1.50 करोड़ की लागत से बने पंचायत सरोकार भवन का उद्घाटन किये थे और तमाम तरह के वादे किए थी कि पंचायत के लोगो को ये फायदा होगा वो फायदा होगा लेकिन सूबे के मुख्या का किया हुआ वादा उन्ही के साथ वापस लौट गया


Body:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से उद्घाटन किया गया पंचायत सरोकार भवन जब से बना तब से बंद पड़ा है।साल 2017 में नीतीश कुमार खुद आ कर खगड़िया के चौथम पंचायत के तेलोछ गांव में 1.50 करोड़ की लागत से बने पंचायत सरोकार भवन का उद्घाटन किये थे और तमाम तरह के वादे किए थी कि पंचायत के लोगो को ये फायदा होगा वो फायदा होगा लेकिन सूबे के मुख्या का किया हुआ वादा उन्ही के साथ वापस लौट गया।
इस पंचायत सरोकार भवन में करीब 20 तरह के अलग अलग काम होने की बात कही जाती है जैसे जाती प्रमाण पत्र,दाखिल खारिज का काम,अवसिये और भी बहुत सारे काम लेकिन ग्रामीणों का सीधा कहना है कि ये ना कभी खुलता है और ना कभी यंहा कोई काम होता है।कभी कोई कर्मचारी,सरपंच या मुख्या कोई भी नही आता है।हमलोग को आज भी वंही से काम करना पड़ता है जहं 2 साल या 3 साल पहले करना होता था।

मुख्यमंत्री का हुआ था आगमन
साल 2017 के जनवरी महीने में सूबे के विकाश पुरुष के नाम से महशूर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यंहा आये थे और इसका उद्घटान किये थे और पंचायत के लोगो से वादा कर के गए थे कि अब आप लोगो को खगड़िया मुख्यालय की दौड़ नही लगानी पड़ेगी।सारा काम एक जगह से यंही से हो जयगा लेकिन अब कौन याद दिलाने जाय नीतीश कुमार को किया हुआ उनका वादा।
जानकारी के मुताबिक लगभग 1.50 करोड़ की लागत से एकदम आधुनिक तरीके से इस भवन को बनाया गया है लेकिन सब व्यर्थ साबित होते हुए दिख रहा है।
खगड़िया जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार से जब हमने इस पर सवाल किया तो वो भी घबराय दिखे और बोले कि हम देख ले रहे है अपने अस्तर से।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.