खगड़िया: पंचायत चुनाव की तैयारियां जहां प्रशानिक स्तर पर शुरू हो गयी है. वहीं असामाजिक तत्वों के द्वारा भी चुनाव की तैयारियां की जा रही है. जिसका ताजा उदाहरण खगड़िया में देखने को मिल रहा है. लगातार खगड़िया पुलिस के द्वारा एक सप्ताह के अंदर 4 हथियार तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. आज मानसी पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मानसी थाना के राजाजान से 40 जिन्दा कारतूस व 2 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.
जिंदा कारतूस भी बरामद
खगड़िया में मानसी थाना पुलिस ने एसटीएफ की सूचना के आधार पर राजाजान घाट से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और चालीस राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद की है. गिरफ्तार तस्कर अरविंद यादव भागलपुर जिला के बिहपुर नवटोलिया गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- सेकुलर इमेज बचाना चाह रहे हैं नीतीश, मुस्लिम विधायकों पर डाल रहे हैं डोरे, बनाएंगे मंत्री
निशानदेही पर किया गया गिरफ्तार
खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले नगर थाने के बलुआही बस स्टैंड के पास से तीन हथियार तस्कर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर आज कार्रवाई करते हुए एक और हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.