खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नोनहा निवासी कुख्यात अपराधी सुभाष यादव और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुभाष यादव को पुलिस ने बेलदौर थाना क्षेत्र से हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने उनके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सुभाष यादव बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी बांध पर अपने साथियों के साथ है. सूचना के आधार पर बेलदौर के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान कुख्यात सुभाष यादव और रामशरण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने 2 देसी कट्टा, एक ऑटोमेटिक पिस्टल और 14 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई को गोली मारकर घायल करने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार
आधा दर्जन मामले दर्ज हैं
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष यादव के खिलाफ मानसी और बेलदौर थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन अपराध के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. सुभाष यादव नोनहा दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रहा है, क्षेत्र में उसका आतंक था. वहीं गिरफ्तार किये गये दूसरे अभियुक्त रामशरण यादव के विरूद्ध भी मानसी थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. हथियार के साथ गिरफ्तारी पर पुलिस ने दोनों अपराधियों के विरूद्ध बेलदौर थाने में आर्म्स एक्ट का नया मामला दर्ज कर लिया.