खगड़िया: जिले के गंगौर ओपी थाने के चन्द्रपुरा गांव में जमीन विवाद के कारण बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. चन्द्रपुरा गांव में दो भाईयों के जमीन का विवाद बहुत लंबे समय से चल रहा था. बुधवार को बड़े भाई ने छोटे भाई के घर में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने से लखन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया
गंगौर ओपी थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लखन चौधरी का अपने चचेरे भाई के साथ जमीन का विवाद था. इसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.
मृतक के बेटे ने क्या कहा
मृतक के पुत्र ने बताया कि तीन कट्ठा जमीन का विवाद था. घटना से एक दिन पहले इस जमीन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. बुधवार रात को रामविलास दो लोगों के साथ घर में घुसा और गोली मार कर भाग गया. वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.